Friday, September 20"खबर जो असर करे"

संत हिरदाराम नगर क्षेत्र में नए सत्र से खुलेगा शासकीय महाविद्यालय: शिवराज

– मुख्यमंत्री शिवराज ने शहीद हेमू कालाणी की प्रतिमा का किया अनावरण
– भौरी क्षेत्र में 195 करोड़ की लागत से आवासों के निर्माण का हुआ भूमि-पूजन

भोपाल (Bhopal)। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने कहा कि आम जनता के कल्याण (public welfare), मजबूत कानून-व्यवस्था (strong law and order) और नशे जैसी सामाजिक कुरीतियों पर नियंत्रण के लिए सरकार निरंतर कार्य करेगी। राज्य सरकार का प्रयास है कि विकास कार्यक्रमों का लाभ लोगों को मिले और उनकी जिंदगी में सुखद परिवर्तन (pleasant change in life) आए। उन्होंने इस दौरान लालघाटी से फंदा क्षेत्र तक शासकीय महाविद्यालय न होने की जानकारी मिलने पर संत हिरदाराम नगर क्षेत्र में अगले शिक्षण-सत्र से शासकीय महाविद्यालय प्रारंभ करने की घोषणा की।

मुख्यमंत्री चौहान सोमवार शाम को भोपाल के उपनगर संत हिरदाराम नगर के शहीद हेमू कालाणी स्टेडियम में विकास यात्रा को संबोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री ने अमर बलिदानी हेमू कालाणी की प्रतिमा का अनावरण भी किया। उन्होंने संत हिरदाराम नगर में 218 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का भूमि-पूजन भी किया। उन्होंने कहा कि भौरी क्षेत्र में आवासों के निर्माण से निर्धन वर्ग को रहने के लिए पक्के मकान मिलेंगे। संत हिरदाराम नगर में फाटक रोड पर 23 करोड़ रुपये की लागत से फ्लाय ओवर निर्माण से इस क्षेत्र में आवागमन की कठिनाइयाँ दूर होंगी और नागरिकों के समय और ऊर्जा की बचत होगी।

शिविर लगा कर देंगे विस्थापितों को पट्टे
मुख्यमंत्री ने कहा कि सिंधी विस्थापितों को जमीन का मालिकाना हक दिया जाएगा। शिविर लगाकर पट्टे प्रदान करने के लिए विधिवत प्रीमियम की रियायती दरें निर्धारित की जा रही हैं। इसके अनुसार 150 वर्ग मीटर भूमि तक पूर्व में निर्धारित पांच प्रतिशत के स्थान पर एक प्रतिशत और 150 वर्ग मीटर से 200 वर्ग मीटर तक 10 प्रतिशत के स्थान पर दो प्रतिशत प्रीमियम पर पट्टा दिया जाएगा। इसके अलावा अन्य श्रेणियों में भी निर्धन वर्ग को भोजताल के केचमेंट क्षेत्र को छोड़ कर पट्टे प्रदान देने का कार्य किया जाएगा।

हेमू कालाणी बने युवाओं के प्रेरणा स्रोत
चौहान ने संत हिरदाराम नगर में अमर बलिदानी हेमू कालाणी की प्रतिमा का अनावरण करते हुए कहा कि 20 वर्ष से कम आयु में देश के लिए बलिदान देने वाले हेमू कालाणी श्रद्धा के पात्र हैं। उन्होंने कहा कि शहीदों के पूजे जाने से राष्ट्रवासियों को राष्ट्र-प्रेम की प्रेरणा मिलती है। हेमू कालाणी देश की आजादी के लिए सिंध की पवित्र भूमि पर शहीद होकर युवाओं के लिए प्रेरणा-स्रोत बने। उनकी शहादत को हमेशा याद रखा जाएगा। संत हिरदाराम भी यहाँ सभी के लिए सम्मानीय हैं।

लाड़ली बहना योजना बदलेगी महिलाओं की आर्थिक दशा
मुख्यमंत्री ने कहा कि लाड़ली बहना योजना, निम्न- मध्यम वर्गीय और गरीब वर्ग की आर्थिक दशा को बदलने का कार्य करेगी। योजना में पांच मार्च से आवेदन प्रपत्र भरे जाएंगे। वार्ड, पंचायत, और ग्राम स्तर पर शिविर लगा कर बहनों के प्रपत्र भरवाए जाएंगे। योजना में निम्न, मध्यम वर्ग और गरीब वर्ग की बहनों के खाते में हर महीने 1000 रुपये दिए जाएंगे। योजना का लाभ ढ़ाई लाख रुपये तक वार्षिक आय वाले परिवारों की महिला को प्राप्त होगा। उन्होंने कहा कि लाड़ली बहना योजना मेरे दिल की है। बहनों की आर्थिक हालत सुधर जाए, यही उद्देश्य है। इस योजना का लाभ लेने के लिए कहीं, किसी को भटकने की जरूरत नहीं पड़ेगी। शिविर लगाकर कार्य किया जाएगा। जन-प्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता और प्रशासन के लोग घर- घर जाएंगे। आवेदन-पत्रों का परीक्षण कर जून माह से बहनों के खातों में पैसा डालना शुरू कर दिया जाएगा।

हुजूर क्षेत्र में होंगे अनेक विकास कार्य
मुख्यमंत्री ने कहा कि हुजूर क्षेत्र में भी अनेक विकास कार्यों को अंजाम मिलेगा। क्षेत्र में सभी जायज कार्यों को भी पूरा किया। घर-घर टोंटी से जल प्रदाय, हिंदी में मेडिकल और इंजीनियरिंग की पढ़ाई की व्यवस्था, आगामी 31 मार्च के बाद मदिरा के अहातों को बंद किए जाने, बेटियों और बहनों पर बुरी नजर रखने वालों और अपराधियों को कठोरतम सजा और विभिन्न योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन का कार्य निरंतर होगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि विधायक रामेश्वर शर्मा हुजूर क्षेत्र में विकास कार्यों को अमल में लाने के लिए बधाई के पात्र हैं।

सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री चौहान प्रदेश की प्रगति के लिए समर्पित हैं। वे संवेदनशील होकर अपने नेतृत्व में जो कार्य कर रहे हैं उससे इस क्षेत्र में ही नहीं पूरे प्रदेश में नागरिकों को अनेक सुविधाएं प्राप्त हो रही हैं। टेक्सटाइल मिल के लिए अचारपुरा में भूमि देने की पहल हुई है। अब आम जनता यह जान पा रही है कि विकास किसे कहते हैं। करोड़ों रुपये की योजनाएं क्रियान्वित हो रही हैं। प्रदेश में बेटियों के जन्म से लेकर उनकी पढ़ाई और विवाह तक सहायता देने का कार्य राज्य सरकार ने किया है। कार्यक्रम में विधायक रामेश्वर शर्मा ने भी संबोधित किया।

प्रारंभ हुए विकास कार्य
संत हिरदाराम नगर में सोमवार शाम को शहीद हेमू कालाणी जी की प्रतिमा के अनावरण के अलावा जिन कार्यों की शुरुआत हुई, उनमें भौरी में 195 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले प्रधानमंत्री आवास योजना के आवासों का भूमि-पूजन और 23 करोड़ रुपये की लागत से फाटक रोड पर बनने वाले फ्लाय ओवर ब्रिज के निर्माण कार्य का भूमि-पूजन शामिल है। फ्लाई ओवर कालका चौराहा से थ्री ईएमई सेंटर तक बनेगा। इसकी लंबाई 765 मीटर और चौड़ाई 12 मीटर है। आरओबी इसी वर्ष बनकर तैयार होगा। (एजेंसी, हि.स.)