Friday, November 22"खबर जो असर करे"

Women’s T20 World Cup: भारतीय टीम सेमीफानल में, आयरलैंड को 5 रन (DLS) से हराया

केपटाउन (Cape Town)। महिला टी-20 विश्व कप 2023 (Women’s T20 World Cup 2023) के 18वें मकाबले में सोमवार को भारतीय महिला क्रिकेट टीम (Indian women’s cricket team) ने आयरलैंड (Ireland) को 5 रन (DLS) से हरा दिया। इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने विश्व कप के सेमीफाइनल में प्रवेश (enter the semi-finals) कर लिया है। ग्रुप-B से इंग्लैंड भी सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है। भारत की यह टूर्नामेंट के 4 मैचों में तीसरी जीत है, वहीं आयरलैंड ने अपने सभी 4 मैच हारे हैं।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट खोकर 155 रन बनाए। भारत की ओर से स्मृति मंधाना (87) ने सबसे ज्यादा रन बनाए। आयरलैंड की पारी (54/2) में 8.2 ओवर का ही खेल हुआ था कि तेज बारिश शुरू हो गई। इसके बाद भी जब लगातार बारिश होती रही तो डकवर्थ लुइस नियम (DLS) के तहत भारत को 5 रन से विजेता घोषित कर दिया गया।

आयरलैंड की शुरुआत बेहद खराब रही और उसने पहले ही ओवर में दो विकेट गंवा दिए। आयरलैंड ने शुरुआत से ही तेज खेलने पर ध्यान दिया। रेणुका सिंह के ओवर की पहली गेंद पर ओपनर एमी हंटर (1) रनआउट हो गईं, इसके बाद पांचवीं गेंद पर ओर्ला (0) बोल्ड हो गईं। इसके बाद गेबी लेविस ने कप्तान डेलनी के साथ पारी को आगे बढ़ाया। दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 45 गेंदों में 53 रनों की साझेदारी हुई।

भारतीय टीम की बल्लेबाजी मंधाना के ईर्द-गिर्द ही घूमती दिखाई दी। भारत के कुल स्कोर 155 रनों से में 87 (56) तो अकेले मंधाना ने ही बनाए, वहीं अन्य सभी बल्लेबाजों ने मिलकर 58 (64) रन ही बनाए और 10 रन अतिरिक्त आए। भारत की ओर से सबसे बड़ी साझेदारी पहले विकेट के लिए मंधाना और शफाली वर्मा (24) के बीच हुई। इसके बाद दूसरे विकेट के लिए मंधाना और हरमनप्रीत कौर (13) के बीच 52 रनों की साझेदारी हुई।

मंधाना ने इस पारी में 155.36 की शानदार स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 9 चौके और 3 आसमानी छक्के जमाए। यह उनके टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का 22वां अर्धशतक रहा, वहीं इस विश्व कप में यह उनका दूसरा अर्धशतक रहा। इस मुकाबले में मंधाना ने कई कीर्तिमान स्थापित किए। वह इस फॉर्मेट में दूसरी सबसे ज्यादा अर्धशतक जमाने बल्लेबाज बन गई हैं। भारतीय बल्लेबाज से अधिक अर्धशतक न्यूजीलैंड की सूजी बेट्स (25) ने जमाए हैं।

हरमनप्रीत (13) इस मुकाबले में बल्ले से तो कोई खास कमाल नहीं दिखा सकी, लेकिन कई रिकॉर्ड्स उन्होंने अपने नाम किए। वह 150 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाली पहली (महिला और पुरुष) खिलाड़ी बन गई हैं। इसके अलावा इस मैच में उन्होंने अपने 3,000 टी-20 अंतरराष्ट्रीय रन भी पूरे कर लिए। ऐसा करने वाली वह विश्व की चौथी महिला बल्लेबाज बन गईं। इसके अलावा हरमनप्रीत (95) टी-20 अंतरराष्ट्रीय में दूसरी सर्वाधिक मैचों में कप्तानी करने वाली खिलाड़ी भी बनी।