Friday, November 22"खबर जो असर करे"

उद्धव ठाकरे आत्मचिंतन करें: एकनाथ शिंदे

मुंबई। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि उद्धव ठाकरे को अब आत्मचिंतन करना चाहिए। लोकशाही में हमेशा बहुमत का महत्व रहता है। हमारे साथ 50 विधायक, 13 सांसद, हजारों की संख्या में नगरसेवक और करोड़ों मतदाता हैं। इसी वजह से चुनाव आयोग ने शिवसेना पक्ष और चुनाव चिन्ह धनुष बाण हमें दिया है।

एकनाथ शिंदे ने कहा कि चुनाव आयोग के फैसले से स्वर्गीय बालासाहेब ठाकरे, आनंद दिघे , लाखों शिवसेना कार्यकर्ताओं की विजय हुई है। आमतौर पर जब कोई भी फैसला अपने पक्ष में लगता है तो उसका स्वागत किया जाता है जबकि अगर फैसला विरोध में लगता है, तो इसका विरोध किया जाता है। चुनाव आयोग एक स्वायत्त संस्था है, उद्धव ठाकरे ने इस संस्था के बारे जो भी बयानबाजी की है, वह गलत है।

एकनाथ शिंदे ने कहा कि उन्हें कुछ ज्यादा नहीं बोलना है, वे सिर्फ बालासाहेब ठाकरे और आनंद दिघे के विचारों को लेकर आगे चल रहे हैं। इन दोनों नेताओं के दिखाए मार्ग पर चलते हुए जनसेवा करना ही उनका लक्ष्य है। (एजेंसी, हि.स.)