Monday, November 25"खबर जो असर करे"

पाकिस्तानी पंजाब के उपचुनावों में इमरान की पार्टी का परचम

इस्लामाबाद । पाकिस्तान के पंजाब में हुए उपचुनावों में पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी का परचम लहरा गया है। इस जीत से उत्साहित इमरान ने देश में जल्द चुनाव कराने की मांग की है।

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक- ए- इंसाफ (पीटीआई) ने पंजाब विधानसभा की 20 सीटों के लिए हुए उपचुनाव में अपना परचम लहरा दिया है। इन सीटों के लिए उपचुनाव रविवार को हुआ था। इमरान की पार्टी ने 20 में से 16 सीटों पर जीत हासिल की है। इसके विपरीत मौजूदा प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की पार्टी पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) को इस उपचुनाव में खासी निराशा हाथ लगी है।

शहबाज की पार्टी को महज तीन सीटों से संतोष करना पड़ा है। एक निर्दलीय भी जीत हासिल करने में सफल हुआ है। इसके बाद पंजाब में इमरान की पार्टी की सरकार बनने की उम्मीद भी जगी है। जीत से उत्साहित पीटीआई कार्यकर्ता भी जश्न में डूबे हैं। इस जीत के बाद उत्साहित इमरान खान ने देश में जल्द चुनाव कराने की मांग की है। वैसे माना जा रहा है कि इन नतीजों से राष्ट्रीय राजनीति की दिशा भी तय होने की संभावना है। विश्लेषकों ने कहा है कि इन उपचुनावों में पीटीआई की भारी जीत के बाद अब शहबाज शरीफ सरकार के लिए अपना बाकी बचा कार्यकाल पूरा करना कठिन हो जाएगा।