Friday, November 22"खबर जो असर करे"

मप्रः सांची ने बाजार में उतारे चार नए दुग्ध उत्पाद, आज से बाजार में उपलब्ध

– मिष्ठी दोई, श्रीखंड लाइट, कोल्ड कॉफी और शुगर फ्री फ्लेवर्ड मिल्क

भोपाल (Bhopal)। मध्य प्रदेश सरकार (Madhya Pradesh Government) के सहकारी दुग्ध संघ सांची (Cooperative Milk Union Sanchi) ने उपभोक्ताओं की मांग पर चार नए दुग्ध उत्पाद (Four new milk products) बाजार में लॉन्च (launched in the market) किए हैं। इनमें भोपाल सहकारी दुग्ध संघ के दो नवीन दुग्ध उत्पाद मिष्ठी दोई और श्रीखंड लाइट तथा उज्जैन सहकारी दुग्ध संघ के दो नवीन दुग्ध उत्पाद कोल्ड कॉफी और शुगर फ्री इलायची फ्लेवर्ड मिल्क हैं। यह उत्पाद 16 फरवरी से सांची पार्लरों, एजेन्सियों सहित सांची आउटलेट्स पर आसानी से उपलब्ध हो सकेंगे।

एमपी स्टेट को-ऑपरेटिव डेयरी फेडरेशन के प्रबंध संचालक तरुण राठी ने गुरुवार को बताया कि सांची दूध और दुग्ध उत्पादों की गुणवत्ता और शुद्धता के प्रति उपभोक्ताओं में विश्वास बढ़ता ही जा रहा है। सांची के विभिन्न स्वादिष्ट दुग्ध उत्पादों की श्रृंखला में मिष्ठी दोई, श्रीखंड लाइट, कोल्ड कॉफी और शुगर फ्री फ्लेवर्ड मिल्क जुड़ गया है।

नवीन उत्पादों की विशेषता
मिष्ठी दोई: घर के बने दही का स्वाद, प्रोटीन से भरपूर यह उत्पाद पाश्चुरीकृत दूध से बना हुआ है। इसमें प्रति 100 ग्राम पर 121 कैलोरी ऊर्जा, 3.5 प्रतिशत प्रोटीन, 4.5 प्रतिशत फैट होता है। सुबह के नाश्ते, दोपहर और रात के खाने में सेवन करने से ताजगी भरा अहसास देता है। यह 100 ग्राम कप में उपलब्ध है। इसका मूल्य 15 रुपये और शेल्फ लाइफ 4 दिन की है।

कोल्ड कॉफीः यह काफी के स्वाद से बना क्रीमी और गाढ़ा ठण्डा दुग्ध पेय पदार्थ है। इसका सेवन किसी भी समय ताजगी के लिए किया जाता है। प्रोटीन से भरपूर पेय पदार्थ में प्रति 100 ग्राम पर 75 कैलोरी, 3.5 प्रतिशत प्रोटीन, 1.7 प्रतिशत फैट है। यह पीपी बॉटल 100 एमएल पैक में उपलब्ध है। इसका मूल्य 35 रुपये और शेल्फ लाइफ 180 दिन अर्थात 6 माह की है।

शुगर फ्री फ्लेवर्ड मिल्कः स्टेरीलिसेड इलायची वाला शुगर फ्री फ्लेवर्ड मिल्क है। इसमें प्रति 100 ग्राम पर 47 कैलोरी, 3.5 प्रतिशत प्रोटीन, 1.7 प्रतिशत फैट होता है। यह पीपी बॉटल 100 एमएल में उपलब्ध है। इसका मूल्य 30 रुपये और शेल्फ लाइफ 180 दिन अर्थात 6 माह की है।

श्रीखण्ड लाइटः इस उत्पाद की विशेषता है कि इसे कम शक्कर में इलायची फ्लेवर में बनाया गया है। यह मिठाई गर्मियों में खाने में सर्वाधिक उपयोग की जाती है। इसमें प्रति 100 ग्राम पर 253 कैलोरी, 8 प्रतिशत प्रोटीन और 11 प्रतिशत फैट होता है। 100 ग्राम वाले कप की शेल्फ लाइफ 10 दिनों की रखी गई है। (एजेंसी, हि.स.)