Friday, November 22"खबर जो असर करे"

इंदौरः कृषि विषयों से संबंधित जी-20 सम्मेलन की तैयारियां पूर्णता की ओर

भोपाल (Bhopal)। देश के सबसे स्वच्छतम शहर इंदौर (Indore) में कृषि विषयों से संबंधित जी- 20 समूह की बैठक (G-20 group meeting related to agricultural subjects) 13 फरवरी से 15 फ़रवरी के दरमियान होगी। इंदौर कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने शनिवार को बताया कि आयोजन से सभी संबंधित सभी तैयारियां पूर्णता की ओर (All preparations towards perfection) हैं। अतिथियों के आवास, परिवहन, हेरीटेजटूर और माण्डू भ्रमण की तैयारियां भी पूर्ण कर ली गई हैं।

उन्होंने बताया कि जी- 20 सम्मेलन में भाग लेने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 13 फ़रवरी को इन्दौर आएंगे। मुख्यमंत्री दोपहर लगभग एक बजे कार्यक्रम स्थल में पहुंचेंगे और यहाँ लगने वाली प्रदर्शनी का अन्य अतिथियों के साथ शुभारंभ भी करेंगे।

उल्लेखनीय है कि इस आयोजन में मेज़बान भारत के अतिरिक्त इंडोनेशिया, ब्राज़ील अर्जेंटीना, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, चीन, यूरोपियन यूनियन, फ़्रान्स, जर्मनी, इटली, जापान, कोरिया मैक्सिको, रूस, सऊदी अरब, साउथ अफ़्रीका, टर्की, यूनाइटेड किंगडम और अमेरिका के प्रतिनिधि भी भाग लेंगे। इनके अतिरिक्त बांग्लादेश, इजिप्ट मारिशस, नीदरलैंड्स, नाइजीरिया, ओमान सिंगापुर, स्पेन, यूनाइटेड अरब अमीरात और वियतनाम के प्रतिनिधि भी आमंत्रित किए गए हैं।

जी-20 में भारत की अध्यक्षता की थीम “वसुधैव कुटुम्बकम” पर आधारित कृषि प्रतिनिधियों की तीन दिवसीय बैठक में समूह देशों के प्रतिनिधि कृषि उत्पादन बढ़ाने, सतत कृषि, एग्रीकल्चर, जलवायु परिवर्तन के प्रभाव, डिजिटलाइजेशन का उपयोग जैसे विषयों पर विचार-विमर्श करेंगे। (एजेंसी, हि.स.)