Friday, November 22"खबर जो असर करे"

नालको को तीसरी तिमाही में 274 करोड़ रुपये का हुआ मुनाफा

-अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में नालको का मुनाफा 61 फीसदी बढ़ा

नई दिल्ली (New Delhi)। सार्वजनिक क्षेत्र की नवरत्न कंपनी नेशनल एल्यूमिनियम कंपनी लिमिटेड (नालको) (Navratna Company National Aluminum Company Limited (NALCO)) ने वित्त वर्ष 2022-23 की तीसरी तिमाही के नतीजे (third quarter results) का ऐलान कर दिया है। चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही (अक्टूबर-दिसंबर) में कंपनी को 274 करोड़ रुपये मुनाफा (Rs 274 crore profit) हुआ है। नाल्को का मुनाफा दूसरी तिमाही की तुलना में 61 फीसदी ज्यादा है।

खनन मंत्रालय ने शनिवार को जारी एक बयान में कहा कि वित्त वर्ष 2022-23 की तीसरी तिमाही में उसकी नवरत्न कंपनी नाल्को को 274 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ है, जो पिछली तिमाही के मुकाबले 61 फीसदी ज्यादा है। चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में कंपनी का मुनाफा 170 करोड़ रुपये रहा था। वहीं, तीसरी तिमाही में कंपनी ने 3290 करोड़ रुपये की शुद्ध बिक्री की।

मंत्रालय ने कहा कि एल्युमीनियम की बढ़ती कीमतों की वजह से कंपनी को चौथी तिमाही का परिणाम और बेहतर होने की उम्मीद है। खनन मंत्रालय के मुताबिक 31 दिसंबर, 2022 को समाप्त वित्त वर्ष 2022-23 की तीसरी तिमाही के वित्तीय परिणाम कंपनी के निदेशक मंडल की समीक्षा के बाद जारी किया गया है।

नालको के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक श्रीधर पात्रा ने कहा कि मंदी से उबरने में नालको की परिचालन दक्षता और टीम वर्क ने एक अहम भूमिका निभाई है। उन्होंने कहा कि वैश्विक स्तर पर एल्युमीनियम की कीमतों में बढ़ोतरी एवं उच्च उत्पादन मात्रा निश्चित रूप से आने वाली तिमाहियों में कंपनी की लाभ मार्जिन में वृद्धि करेगी, जो पूरे वित्त वर्ष 2022-23 के परिणामों में चौथी तिमाही के दौरान अपना महत्वपूर्ण योगदान देगी। (एजेंसी, हि.स.)