– सेंसेक्स 0.23 प्रतिशत की तेजी के साथ और निफ्टी 0.12 प्रतिशत की मजबूती के साथ बंद
नई दिल्ली। वीकली एक्सपायरी के दिन गुरुवार को शेयर बाजार में लगातार उतार-चढ़ाव भरा कारोबार होता रहा। हालांकि लिवालों और बिकवालों की खींचतान के बावजूद सेंसेक्स और निफ्टी दोनों सूचकांक तेजी के साथ बंद होने में सफल रहे। व्यापक तौर पर शेयर बाजार में गिरावट का माहौल बना रहा, जिसकी वजह से निवेशकों के करीब 14 हजार करोड़ रुपये डूब गए। दिन भर के कारोबार के बाद सेंसेक्स 0.23 प्रतिशत की तेजी के साथ और निफ्टी 0.12 प्रतिशत की मजबूती के साथ बंद होने में सफल रहे।
दिन भर के कारोबार के दौरान रियल्टी, मेटल और ऑटोमोबाइल सेक्टर के शेयरों में जोरदार बिकवाली होती रही। इसी तरह एनर्जी, इंफ्रास्ट्रक्चर और एफएमसीजी सेक्टर के शेयर भी दबाव में कारोबार करते नजर आए। दूसरी ओर, पब्लिक सेक्टर एंटरप्राइज और आईटी सेक्टर के शेयरों में खरीदारी होती दिखी। बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स 0.01 प्रतिशत और 0.15 प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुए।
कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी में तेजी जरूर आई, लेकिन ओवरऑल शेयर बाजार में बिकवाली का दबाव अधिक बना रहा। जिसकी वजह से दिन भर के कारोबार के दौरान शेयर बाजार के निवेशकों को करीब 14 हजार करोड़ रुपये का नुकसान हो गया। स्टॉक एक्सचेंज से मिले आंकड़ों के मुताबिक बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का कुल बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैपिटलाइजेशन) कारोबार के बाद घट कर 268.48 लाख करोड़ रुपये (अस्थाई) के स्तर पर पहुंच गया। पिछले कारोबारी दिन यानी बुधवार का कारोबार खत्म होने के बाद इन कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन 268.62 लाख करोड़ रुपये था। इस तरह बीएसई में लिस्टेड कंपनियों के मार्केट कैप में करीब 14 हजार करोड़ रुपये की कमी आ गई।
दिन भर हुई खरीद बिक्री के दौरान बीएसई में 3,613 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई। इनमें से 1,711 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए। वहीं 1,752 शेयरों में गिरावट का रुख बना रहा, जबकि 150 शेयर बिना किसी उतार-चढ़ाव के सपाट स्तर पर बंद हुए। दूसरी ओर, एनएसई में 2,026 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई। इनमें से 948 शेयर मुनाफा कमाकर हरे निशान में बंद हुए, जबकि 1,078 शेयर नुकसान उठाकर उठाकर लाल निशान में बंद हुए। इसी तरह सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 18 शेयर लिवाली के सपोर्ट से हरे निशान में और 12 शेयर बिकवाली के दबाव के कारण लाल निशान में बंद हुए। निफ्टी में शामिल 50 शेयरों में से 26 शेयर हरे निशान में और 24 शेयर लाल निशान में बंद हुए।
कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के सेंसेक्स ने मामूली बढ़त के साथ कारोबार की शुरुआत की। ये सूचकांक 52.10 अंक की तेजी के साथ 60,715.89 अंक के स्तर पर खुला। कारोबार की शुरुआत होते ही बाजार में जोरदार बिकवाली शुरू हो गई, जिसकी वजह से पहले आधे घंटे के कारोबार में ही सेंसेक्स गिरकर 60,472.81 अंक तक पहुंच गया।
इस गिरावट के बाद खरीदारों ने बाजार में लिवाली का जोर बढ़ा दिया, जिससे इस सूचकांक ने निचले स्तर से रिकवरी शुरू कर दी। बाजार में उतार-चढ़ाव का ये दौर दोपहर 1 बजे के थोड़ी देर बाद तक लगातार जारी रहा। लेकिन आखिरी 2 घंटे के कारोबार में खरीदारों ने बाजार में लिवाली का जोर बना दिया, जिसके कारण दोपहर 2 बजे के करीब सेंसेक्स 199.84 अंक की तेजी के साथ सर्वोच्च स्तर 60,863.63 अंक के स्तर पर पहुंच गया। दिनभर की खरीद बिक्री के बाद इस सूचकांक ने ऊपरी स्तर से थोड़ा नीचे फिसल कर 142.43 अंक की बढ़त के साथ 60,806.22 अंक के स्तर पर कारोबार का अंत किया।
सेंसेक्स की तरह ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के निफ्टी ने भी मामूली बढ़त के साथ सपाट स्तर पर कारोबार की शुरुआत की। ये सूचकांक 13.80 अंक की मजबूती के साथ 17,885.50 अंक के स्तर पर खुला। शुरुआती कारोबार में ही बाजार में बिकवाली का दबाव बन जाने की वजह से पहले आधे घंटे के कारोबार में ही निफ्टी गिरकर 17,779.80 अंक तक पहुंच गया।
इस गिरावट के बाद खरीदारी का जोर बनने से निफ्टी को भी काफी सहारा मिला। दोपहर 1:30 बजे तक बाजार में लगातार लिवालों और बिकवालों के बीच खींचतान जारी रही, जिसकी वजह से ये सूचकांक भी ऊपर नीचे होता रहा। लेकिन 1:30 बजे के बाद बाजार में खरीदारी का जोर बन गया, जिससे निफ्टी अगले आधे घंटे के कारोबार में ही उछल कर 17,916.90 अंक तक पहुंच गया। दिन भर हुई लिवाली और बिकवाली के बाद इस सूचकांक ने ऊपरी स्तर से थोड़ा नीचे सरक कर 21.75 अंक की तेजी के साथ 17,893.45 अंक के स्तर पर कारोबार का अंत किया।
पूरे दिन के कारोबार के बाद स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से बजाज फिनसर्व 2.29 प्रतिशत, एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस 1.99 प्रतिशत, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज 1.84 प्रतिशत, एशियन पेंट्स 1.77 प्रतिशत और इंफोसिस 1.67 प्रतिशत की मजबूती के साथ टॉप 5 गेनर्स की सूची में शामिल हुए। दूसरी ओर अडाणी इंटरप्राइजेज 11.02 प्रतिशत, अडाणी पोर्ट्स 2.83 प्रतिशत, हीरो मोटोकॉर्प 2.12 प्रतिशत, सिप्ला 1.69 प्रतिशत और जेएसडब्ल्यू स्टील 1.12 प्रतिशत की कमजोरी के साथ टॉप 5 लूजर्स की सूची में शामिल हुए।