Friday, November 22"खबर जो असर करे"

मप्र में सभी 230 सीटों पर चुनाव लड़ेगी आम आदमी पार्टी, शुरू किया सदस्यता अभियान

भोपाल। आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री संदीप पाठक ने कहा कि मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनाव में सभी 230 सीटों से प्रत्याशी उतारेगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता बदलाव चाहती है और आम आदमी पार्टी अच्छा विकल्प है।

पाठक शनिवार को भोपाल में मीडिया से बातचीत कर रहे थे। इस अवसर पर उन्होंने पार्टी के सदस्यता अभियान का भी शुभारंभ किया। उन्होंने एक मोबाइल नंबर जारी किया, जिस पर मिस कॉल करके कोई भी व्यक्ति आम आदमी पार्टी का सदस्य बन सकता है।

संदीप पाठक ने प्रदेश की जनता से अपील की कि अरविंद केजरीवाल को एक मौका दे दो। यदि वे उम्मीदों पर खरे न उतरें, तो फिर न देना। उन्होंने कहा कि निकाय चुनाव में एक महापौर और पार्षद जिताकर जनता ने साफ कर दिया है कि वह आप का समर्थन कर रही है। हमें गुजरात में भी अच्छा समर्थन मिला है।

एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि जनता चुनाव लड़ेगी और वही जिताएगी, हमारी क्या औकात है। फिर भी हम गांव-गांव तक संगठन बना रहे हैं। जनता ने प्रदेश में कांग्रेस और भाजपा को पूरा मौका दिया है। कांग्रेस चुनाव से पहले या बाद में समझौता कर लेती है और भाजपा येन-केन प्रकारेण सरकार बनाना चाहती है। जनता को राशन सहित अन्य सुविधाएं मुफ्त देने को संदीप पाठक गलत नहीं मानते।

उन्होंने कहा कि जनता का पैसा है, जनता के पास ही जाना चाहिए। हां, हम उधार लेकर जनता को मुफ्त नहीं देंगे। पार्टी की ओर से मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित करने पर संदीप पाठक ने कहा कि उचित समय आने पर यह भी करेंगे। दूसरे दलों के नेताओं के पार्टी में आने पर उन्होंने कहा कि अच्छी छवि वाले हर व्यक्ति के लिए आप के दरवाजे खुले हैं। डेढ़ से दो महीने के बीच नई कार्यकारिणी भी घोषित कर देंगे। (एजेंसी, हि.स.)