नई दिल्ली (New Delhi)। साउथ अफ्रीका (south africa) के खिलाफ त्रिकोणीय टी20 सीरीज (Triangular T20 Series) के फाइनल मुकाबले (final match) में भारतीय महिला टीम (Indian women’s team) को साउथ अफ्रीका के खिलाफ 5 विकेट से करारी हार मिली है। फाइनल के इस मुकाबले में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 109 का स्कोर खड़ा कर पाई थी, जिसके जवाब में मेजबान साउथ साउथ अफ्रीकी टीम ने सिर्फ 18 ओवर में 5 विकेट खोकर 113 रन बना लिए। लक्ष्य का पीछा करते हुए साउथ अफ्रीका के लिए क्लोए ट्रायॉन ने सबसे अधिक 32 गेंद में 57 रनों की तूफानी पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 6 चौके और 2 शानदार छक्के भी लगाए।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने आई भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही और स्मृति मंधाना बिना खाता खोले ही आउट हो गईं। जेमिमा रोड्रिगेज भी 11 रन ही बना पाईं। हरमनप्रीत कौर ने 21 और हरलीन ने 46 रन की पारी खेली। आसान लक्ष्य लेकर मैदान में उतरी दक्षिण अफ्रीका टीम ने 18 ओवर में पांच विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। क्लोई ट्रायोन ने सर्वाधिक 57 रन जड़े। भारतीय गेंदबाजों में स्नेह राणा ने सबसे ज्यादा दो विकेट लिए।
दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत कुछ खास नहीं रही और 21 रन तक ही 3 बल्लेबाज पवेलियन लौट गए। इसके बाद ट्रायोन और सुने लुस के बीच चौथे विकेट के लिए 26 रनों की साझेदारी हुई। ट्रायोन ने 178.12 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 32 गेंदों में नाबाद 57 रन बनाए। इस पारी में उन्होंने 6 चौके जमाए। पांचवें विकेट के लिए उन्होंने नादिन डी क्लार्क के साथ 47 रन की साझेदारी निभाई और टीम को जीत दिला दी।
दक्षिण अफ्रीका की ऑलराउंडर ट्रायोन ने खिताबी मुकाबले में अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का पहला अर्धशतक लगाया है। उन्होंने सिर्फ 30 गेंद में 166.66 की स्ट्राइक रेट से अपना अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने इस दौरान 6 चौके और एक छक्का भी लगाया। अपने 81वें टी-20 मुकाबले में उन्होंने यह कारनामा किया है। उन्होंने लगभग 20 की औसत से 900 से ज्यादा रन बनाए हैं। इस ऑलराउंडर खिलाड़ी ने 24 विकेट भी अपने नाम किए हैं।
भारतीय महिला टीम भले ही यह मुकाबला हार गईं, लेकिन उसकी गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया है। दिप्ती शर्मा ने चार ओवर में 19 रन दिए और एक विकेट लिया। इसी तरह राजेश्वरी गायकवाड़ ने 4 ओवर में 25 रन देकर एक विकेट लिया। स्नेह राणा ने 4 ओवर 21 रन देकर 2 विकेट लिए। वहीं रेणुका सिंह ने 3 ओवर में 16 रन देकर एक विकेट हासिल किया।