Friday, September 20"खबर जो असर करे"

मप्र विधानसभा का बजट सत्र 27 फरवरी से, अधिसूचना जारी

भोपाल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की पन्द्रहवीं विधानसभा का आगामी बजट सत्र 27 फरवरी से शुरू होगा, जो कि आरंभ होकर 27 मार्च तक चलेगा। राज्यपाल मंगुभाई पटेल (Governor Mangubhai Patel) द्वारा अनुमोदित तदाशय की अधिसूचना विधानसभा सचिवालय द्वारा सोमवार को जारी कर दी गई है।

विधानसभा (Assembly) के अवर सचिव नरेंद्र मिश्रा ने बताया कि 27 फरवरी से शुरू होने वाले विधानसभा के इस 29 दिवसीय सत्र में सदन की कुल 13 बैठकें होंगी। सत्र की शुरुआत राज्यपाल के अभिभाषण से होगी । इस दौरान आगामी वित्तीय वर्ष 2023 – 24 का बजट प्रस्तुत होगा तथा शासकीय एवं अशासकीय (official and non-official) कार्य संपादित किए जाएंगे।

इस सत्र के लिए विधानसभा सचिवालय में अशासकीय विधेयकों की सूचनाएं प्राप्त होने की अंतिम तिथि 15 फरवरी तथा अशासकीय संकल्पों की सूचनाएं 16 फरवरी, 2023 तक प्राप्त की जाएंगी, जबकि स्थगन प्रस्ताव, ध्यानाकर्षण प्रस्ताव तथा नियम – 267 के अधीन दी जाने वाली सूचनाएं विधानसभा सचिवालय में 21 फरवरी, 2023 से कार्यालयीन समय में प्राप्त की जाएंगी। उल्लेखनीय है कि मध्य प्रदेश की पन्द्रहवीं विधानसभा का यह चतुर्दश सत्र होगा। (एजेंसी, हि.स.)