Saturday, November 23"खबर जो असर करे"

ईरान में 24 घंटे के भीतर दूसरा बड़ा हमला, सीरिया-इराक सीमा पर एयर स्ट्राइक

तेहरान। ईरान पर 24 घंटे के भीतर दूसरा बड़ा हमला हुआ है। सीरिया-इराक सीमा पर जोरदार एयरस्ट्राइक हुई है। ट्रकों के काफिले पर बम गिराए गए हैं।

ईरान के रक्षा मंत्रालय की वर्कशॉप में से एक पर इस्फहान में ड्रोन से हमला किया गया था। सैन्य ठिकाने पर हुए इस हमले को ईरान की ओर से असफल करार दिया गया था। इस हमले के 24 घंटे के भीतर पुन: बड़ा हमला किया गया है। सीरिया-ईराक सीमा पर ट्रकों के एक काफिले पर ताबड़तोड़ बमबारी हुई है। बताया गया कि युद्धक विमानों से ट्रकों पर बम गिराये गए। सीरिया-इराक सीमा की अल-काइम क्रॉसिंग पर ईरानी ट्रकों के एक काफिले पर अज्ञात विमान से यह बमवर्षा हुई। हमले से पहले 25 ट्रक इराक से सीरिया की सीमा पार कर चुके थे। पीछे बचे छह रेफ्रिजरेटर ट्रकों को निशाना बनाया गया है। जिस क्षेत्र में हमला हुआ, वह क्षेत्र ईरानी मिलिशिया की ओर से नियंत्रित किया जाता है।