Friday, September 20"खबर जो असर करे"

बजट 2023-24 होगा पेपरलेस, मोबाइल ऐप से मिलेगी पूरी जानकारी

– हिंदी या अंग्रेजी में इस ऐप पर पढ़ सकेंगे बजट, यहां से करें डाउनलोड

नई दिल्ली (New Delhi)। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) वित्त वर्ष 2023-24 (financial year 2023-24) का केंद्रीय बजट (Union Budget) एक फरवरी को लोकसभा में पेश करेंगी। वित्त मंत्रालय के मुताबिक इस साल का बजट पूरी तरह ‘पेपरलेस’ (Budget completely ‘paperless’) होगा। दरअसल पारंपरिक तौर पर अबतक कागजों पर पेश किया जाने वाला बजट इस बार पूरी तरह डिजिटल फॉर्मेट में पेश किया जाएगा। वित्त मंत्री के भाषण और बजट 2023-24 की प्रत्येक जानकारी ‘यूनियन बजट मोबाइल ऐप’ पर उपलब्ध होगी, जो एंड्रॉयड और एपल के सभी वर्जन पर काम करेगा।

हलवा सेरेमनी के साथ ही बजट की प्रति छपने की प्रक्रिया शुरू हो गई है, जो सीमित संख्या में छपेगी। वित्त मंत्री इससे पहले ही डिजिटल फॉर्मेट में बजट पेश करने की शुरुआत कर चुकी हैं, लेकिन अगामी केंद्रीय बजट पूरी तरह डिजिटल होगा। बजट की जानकारी एक ऐप के जरिए सीधे जनता तक पहुंचाई जाएगी। सीतारमण के बजट भाषण के संपन्न होने के तुरंत बाद इस ऐप पर बजट की पूरी जानकारी उपलब्ध करा दी जाएगी।

वित्त मंत्री अपने बजट भाषण में महत्वपूर्ण जानकारियां देंगी। खासकर बजट में क्या चीजें महंगी हुईं, क्या चीजें सस्ती हुईं, कितना टैक्स बढ़ा या घटा। सरकार क्या और कौन-सा कार्य करेगी, किस कार्य पर कितना पैसा खर्च किया जाएगा आदि। ऐसे में अगले साल होने वाले आम चुनाव के मद्देनजर ये बजट आम जनता के लिए बेहद खास है। वित्त मंत्रालय की ओर से लॉन्च इस ऐप को आप http://indiabudget.gov.in लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं। पिछले साल यह ऐप लॉन्च किया गया था। इस पर बजट हिंदी और अंग्रेजी में उपलब्ध होगा। बजट को आप पढ़ने के साथ बजट की बारीकी को भी समझ सकते हैं। (एजेंसी, हि.स.)