Friday, November 22"खबर जो असर करे"

भारत अंडर-19 महिला टी-20 विश्व कप के फाइनल में, न्यूजीलैंड को 8 विकेट से हराया

– श्वेता सहरावत ने खेली 61 रनों की नाबाद अर्धशतकीय पारी

पोचेफस्ट्रूम। भारत ने महिला अंडर-19 टी-20 विश्व कप के फाइनल में प्रवेश कर लिया है। भारतीय टीम ने शुक्रवार को यहां खेले गए पहले सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को 8 विकेट से करारी शिकस्त दी।

इस मैच में न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट पर 107 रन बनाए। जवाब में भारत ने 14.2 ओवर में 2 विकेट पर 110 रन बनाकर जीत हासिल कर ली।

108 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को कप्तान शैफाली वर्मा और श्वेता सेहरावत ने तेज शुरूआत दिलाई। दोनों ने पहले विकेट के लिए 3.2 ओवरों में 33 रन जोड़े। इसी स्कोर पर शैफाली 10 रन बनाकर अन्ना ब्रोवनिंग का शिकार बनीं। इसके बाद श्वेता और सौम्या तिवारी ने टीम का स्कोर 95 रन तक पहुंचाया। 95 के कुल स्कोर पर सौम्या अन्ना का दूसरा शिकार बनीं। सौम्या ने 26 गेंदों पर 3 चौकों की बदौलत 22 रन बनाए। इसके बाद श्वेता और गोंगडी त्रिसा ने कोई और नुकसान नहीं होने दिया और 14.2 ओवर में 110 रन बनाकर टीम को जीत दिला दी। श्वेता ने 45 गेंदों में 10 चौंकों की बदौलत 61 रन बनाकर नाबाद लौंटी। वहीं, त्रिसा 5 रन बनाकर अविजित रहीं।

न्यूजीलैंड की तरफ से दोनों विकेट अन्ना ब्रोवनिंग ने ली।

इससे पहले इस मुकाबले में भारतीय टीम की कप्तान शैफाली वर्मा ने टॉस जीतकर न्यूजीलैंड को पहले बल्लेबाजी करने का निमंत्रण दिया। न्यूजीलैंड की शुरुआत खराब रही और केवल 5 रनों के स्कोर पर अन्ना ब्रोवनिंग (01) और इम्मा मैकलिओड (02) पवेलियन लौट गईं। इसके बाद प्लीमर (35) और इसाबेला गेज (26) ने कुछ संघर्ष किया। इन दोनों के आउट होने के बाद कोई भी बल्लेबाज टिककर नहीं खेल सका और न्यूजीलैंड की टीम 20 ओवर में 107 रन ही बना सकी।

भारत की तरफ से पर्शावी चोपड़ा ने 3, तीतास साधू, मन्नत कश्यप,शैफाली वर्मा और अर्चना देवी ने 1-1 विकेट लिया। (एजेंसी, हि.स.)