Friday, November 22"खबर जो असर करे"

डीजीसीए ने एयर इंडिया पर लगाया 10 लाख रुपये का जुर्माना

-पिछले हफ्ते भी एयर इंडिया पर 30 लाख रुपये का लगाया गया था जुर्माना

नई दिल्ली (New Delhi)। नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) (Directorate General of Civil Aviation (DGCA)) ने निजी क्षेत्र की विमानन कंपनी एयर इंडिया (private sector airline air india) पर 10 लाख रुपये का जुर्माना (Rs 10 lakh fine) लगाया है। डीजीसीए ने पिछले महीने एयर इंडिया की पेरिस-दिल्ली उड़ान में यात्रियों के खराब बर्ताव की घटना के बारे में जानकारी नहीं देने पर यह कार्रवाई की है।

डीजीसीए ने मंगलवार को जारी एक बयान में कहा कि गत 6 दिसंबर को एयर इंडिया की पेरिस-नई दिल्ली उड़ान में यात्रियों के खराब आचरण की दो घटनाएं सामने आई है, लेकिन समय पर इन घटनाओं की जानकारी नहीं देने के लिए एयर इंडिया पर 10 लाख रुपये का जु्र्माना लगाया जा रहा है।

विमानन नियामक के मुताबिक पेरिस-नई दिल्ली उड़ान में सवार एक यात्री नशे की स्थिति में शौचालय में धूम्रपान करते हुए पाया गया था। उसी उड़ान में एक अन्य यात्री ने बगल की खाली सीट पर रखे कंबल पर कथित तौर पर गंदगी कर दी थी। उस समय बगल की सीट पर बैठी महिला यात्री शौचालय गई हुई थी।

टाटा समूह की अगुवाई वाली एयर इंडिया पर एक हफ्ते से भी कम समय में दूसरी बार डीजीसीए ने जुर्माना लगाया है। पिछले हफ्ते भी विमानन नियामक ने एयरलाइन की न्यूयॉर्क-दिल्ली उड़ान के दौरान एक यात्री के महिला सहयात्री पर नशे की हालत में गंदगी करने की घटना में उसपर 30 लाख रुपये का जुर्माना लगाया था। इस तरह पिछले कुछ महीनों में एयर इंडिया की उड़ान के दौरान गंदगी फैलाने की यह दूसरी घटना सामने आई है। इन दोनों ही मामलों में एयलाइन कंपनी की ओर से डीजीसीए को समय पर जानकारी नहीं दिए जाने की बात सामने आई है। (एजेंसी, हि.स.)