Friday, September 20"खबर जो असर करे"

आईसीसी अवार्ड्स 2022 के विजेताओं की घोषणा सोमवार से की जाएगी

दुबई। आईसीसी अवार्ड्स 2022 के विजेताओं की घोषणा सोमवार से की जाएगी। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने रविवार को इसके लिए कार्यक्रम की घोषणा की।

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के अनुसार आईसीसी डिजिटल चैनलों के माध्यम से चार दिनों के दौरान ये घोषणाएं की जाएंगी। आईसीसी ने कहा कि अब मतदान समाप्त होने के बाद विजेताओं के नाम सामने आने का समय आ गया है।

आईसीसी ने रविवार को एक बयान में बताया कि व्यक्तिगत पुरस्कार विजेताओं की घोषणा से पहले साल की पांच टीमों का खुलासा किया जायेगा। 23 और 24 जनवरी को आईसीसी वर्ष की सर्वश्रेष्ठ टीमों की घोषणा होगी। 23 जनवरी को आईसीसी पुरुष और महिला टी-20 टीमों और 24 जनवरी को आईसीसी पुरुष और महिला एकदिवसीय टीम ऑफ द ईयर तथा आईसीसी पुरुष टेस्ट टीम ऑफ द ईयर का ऐलान किया जाएगा। इसके बाद बुधवार 25 जनवरी से व्यक्तिगत पुरस्कारों की घोषणा की जाएगी।

घोषणा कार्यक्रम-

सोमवार 23 जनवरी
– आईसीसी महिला टी-20 टीम ऑफ द ईयर
– आईसीसी पुरुष टी-20 टीम ऑफ द ईयर

मंगलवार 24 जनवरी

– आईसीसी पुरुष एकदिवसीय टीम ऑफ द ईयर
– आईसीसी महिला एकदिवसीय टीम ऑफ द ईयर
– आईसीसी पुरुष टेस्ट टीम ऑफ द ईयर

बुधवार 25 जनवरी
– आईसीसी पुरुष एसोसिएट क्रिकेटर ऑफ द ईयर
– आईसीसी महिला एसोसिएट क्रिकेटर ऑफ द ईयर
– आईसीसी पुरुष टी-20 क्रिकेटर ऑफ द ईयर
– आईसीसी महिला टी-20 क्रिकेटर ऑफ द ईयर
– आईसीसी इमर्जिंग पुरुष क्रिकेटर ऑफ द ईयर
– आईसीसी इमर्जिंग महिला क्रिकेटर ऑफ द ईयर

गुरुवार 26 जनवरी
– आईसीसी अंपायर ऑफ द ईयर
– आईसीसी पुरुष एकदिवसीय क्रिकेटर ऑफ द ईयर
– आईसीसी महिला एकदिवसीय क्रिकेटर ऑफ द ईयर
– आईसीसी पुरुष टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर
– आईसीसी महिला क्रिकेटर ऑफ द ईयर के लिए राचेल हीहो फ्लिंट ट्रॉफी
– आईसीसी पुरुष क्रिकेटर ऑफ द ईयर के लिए सर गारफील्ड सोबर्स ट्रॉफी
– आईसीसी स्पिरिट ऑफ क्रिकेट अवार्ड (एजेंसी, हि.स.)