Friday, November 22"खबर जो असर करे"

आईसीआईसीआई बैंक को तीसरी तिमाही में 8,312 करोड़ रुपये का मुनाफा

-वित्त वर्ष 2022-23 की तीसरी तिमाही में बैंक का मुनाफा 34 फीसदी बढ़ा

नई दिल्ली (New Delhi)। निजी क्षेत्र (Private Sector) के आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) ने वित्त वर्ष 2022-23 की तीसरी तिमाही के नतीजे (third quarter results) का ऐलान किया है। चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही (अक्टूबर-दिसंबर) में बैंक का मुनाफा 34 फीसदी (Profit increased by 34 percent) बढ़कर 8,312 करोड़ रुपये (Rs 8,312 crore) हो गया। एक साल पहले की समान तिमाही में बैंक को 6,194 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था।

बैंक ने शनिवार को शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि तीसरी तिमाही में उसका मुनाफा 34 फीसदी बढ़कर 8,312 करोड़ रुपये हो गया, जबकि एक साल पहले की समान तिमाही में उसे 6,194 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था। इस दौरान बैंक की कुल आय बढ़कर 33,529 करोड़ रुपये हो गई, जबकि एक साल पहले की समान अवधि में यह 27,069 करोड़ रुपये रही थी।

बैंक ने कहा कि शुद्ध ब्याज आय बढ़ने से उसके मुनाफे में बढ़ोतरी हुई है। इस दौरान बैंक की शुद्ध ब्याज आय 34.6 फीसदी बढ़कर 16,465 करोड़ रुपये हो गई। एक साल पहले की समान तिमाही में यह 12,236 करोड़ रुपये रही थी। इसी तरह बैंक का शुद्ध ब्याज मार्जिन भी 4.65 फीसदी हो गई, जो एक साल पहले की समान तिमाही में यह 3.96 फीसदी रही थी।

इसके अलावा बैंक की सकल गैर-निष्पादित परिसंपत्ति (एनपीए) 3.07 प्रतिशत हो गई, जो एक साल पहले 4.13 फीसदी रही थी। बैंक का शुद्ध एनपीए भी पिछले साल के मुकाबले 0.84 फीसदी से बेहतर होकर 0.55 फीसदी पर आ गया है। चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में बैंक का एकीकृत लाभ 34.5 फीसदी बढ़कर 8,792 करोड़ रुपये हो गया, जबकि एक साल पहले की समान तिमाही में यह 6,536 करोड़ रुपये रहा था। (एजेंसी, हि.स.)