Saturday, November 23"खबर जो असर करे"

दक्षिण कोरिया की राजधानी सियोल की झुग्गी बस्ती में आग, 500 लोगों को सुरक्षित निकाला गया

सियोल । दक्षिण कोरिया की राजधानी सियोल की झुग्गी बस्ती में शुक्रवार सुबह करीब साढ़े छह बजे भीषण आग लग गई। राहत-बचाव अभियान के दौरान 500 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है। यहां यहां 660 से झुग्गियां हैं। यह जानकारी एक अग्निशमन अधिकारी ने दी।

इस अधिकारी ने बताया कि आग की चपेट में आने से 18,000 वर्ग फीट क्षेत्र नष्ट हो गया है। लगभग 290 फायर कर्मचारी, 10 हेलीकाप्टर और पुलिस की टीमें आग बुझा रही हैं। अभी तक किसी के भी हताहत होने की सूचना नहीं है।

उल्लेखनीय है कि दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति यून सुक येओल स्विट्जरलैंड की यात्रा पर हैं। वह वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम की बैठक में हिस्सा लेने गए हैं। राष्ट्रपति की प्रवक्ता किम उन-हे ने कहा आग पर नियंत्रण पाने और नुकसान को कम करने के लिए सभी जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं। इस बीच सियोल के मेयर ओह से-हून ने प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया है। (हि.स.)