Friday, September 20"खबर जो असर करे"

शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन तेजी, मेटल सेक्टर ने लगाई बड़ी छलांग

– सेंसेक्स 0.64 प्रतिशत और निफ्टी 0.62 प्रतिशत की मजबूती के साथ बंद हुए

नई दिल्ली। घरेलू शेयर बाजार आज लगातार दूसरे दिन तेजी के साथ बंद होने में सफल रहा। आज के कारोबार में खरीदार लगातार हावी रहे। हालांकि बीच-बीच में बिकवाली का मामूली झटका भी लगता रहा। इसके बावजूद लिवाली का जोर इतना अधिक था कि शेयर बाजार दिन के ऊपरी स्तर के करीब ही बंद होने में सफल रहा। पूरे दिन के कारोबार के बाद सेंसेक्स 0.64 प्रतिशत और निफ्टी 0.62 प्रतिशत की मजबूती के साथ बंद हुए।

आज के कारोबार में मेटल इंडेक्स में सबसे अधिक 2 प्रतिशत की तेजी देखी गई। कैपिटल गुड्स इंडेक्स भी करीब 1 प्रतिशत बढ़कर बंद हुआ। खरीदारी के सपोर्ट से फार्मास्यूटिकल और बैंक इंडेक्स में भी 0.5 प्रतिशत तक की तेजी दर्ज की गई। इसके अलावा पब्लिक सेक्टर एंटरप्राइज, इंफ्रास्ट्रक्चर और आईटी सेक्टर में भी खरीदारी का जोर नजर आया। दूसरी ओर सरकारी बैंक, एनर्जी और ऑटोमोबाइल सेक्टर के शेयरों में दिनभर के कारोबार के दौरान दबाव बना रहा।

आज के कारोबार में आई मजबूती के कारण शेयर बाजार के निवेशकों की संपत्ति में करीब 84 हजार करोड़ रुपये से अधिक का इजाफा हो गया। स्टॉक एक्सचेंज से मिले आंकड़ों के मुताबिक बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का कुल बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैपिटलाइजेशन) आज के कारोबार के बाद बढ़ कर 282.70 लाख करोड़ रुपये (अस्थाई) के स्तर पर पहुंच गया। पिछले कारोबारी दिन यानी मंगलवार का कारोबार खत्म होने के बाद इन कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन 281.86 लाख करोड़ रुपये था। इस तरह बीएसई में लिस्टेड कंपनियों के मार्केट कैप में आज करीब 84 हजार करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हो गई।

दिन भर हुई खरीद बिक्री के दौरान बीएसई में 3,649 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई। इनमें से 1,945 शेयर आज बढ़त के साथ बंद हुए। वहीं 1,569 शेयर में गिरावट का रुख बना रहा, जबकि 135 शेयर बिना किसी उतार-चढ़ाव के सपाट स्तर पर बंद हुए। दूसरी ओर, एनएसई में आज 1,994 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई। इनमें से 1,068 शेयर मुनाफा कमाकर हरे निशान में बंद हुए, जबकि 926 शेयर नुकसान उठाकर लाल निशान में बंद हुए। इसी तरह सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 23 शेयर लिवाली के सपोर्ट से हरे निशान में और 7 शेयर बिकवाली के दबाव के कारण लाल निशान में बंद हुए। निफ्टी में शामिल 50 शेयरों में से 38 शेयर हरे निशान में और 12 शेयर लाल निशान में बंद हुए।
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के सेंसेक्स ने आज के कारोबार की शुरुआत हरे निशान में सपाट स्तर पर की। ये सूचकांक 60.31 अंक की मजबूती के साथ 60,716.03 अंक के स्तर पर खुला। बाजार खुलने के तुरंत बाद बिकवाली का मामूली दबाव बना, जिसकी वजह से सेंसेक्स गिरकर लाल निशान में 60,569.19 अंक तक पहुंच गया।

पहले 10 मिनट के कारोबार के बाद ही बाजार में खरीदार हावी होने लगे। दिन के पहले सत्र में लगातार सेंसेक्स की चाल तेज होती रही। हालांकि दोपहर 12 बजे के बाद बाजार को बीच-बीच में बिकवाली का झटका भी लगता रहा, लेकिन खरीदारी का जोर इतना अधिक था कि सेंसक्स कभी भी बड़ी गिरावट का शिकार नहीं हुआ।
बाजार में हो रही खरीदारी के सपोर्ट से आज का कारोबार खत्म होने के थोड़ी देर पहले सूचकांक 454.53 अंक की मजबूती के साथ दिन के सर्वोच्च स्तर 61,110.25 अंक तक पहुंच गया। हालांकि, इंट्रा-डे सेटेलमेंट की वजह से हुई बिकवाली के कारण सेंसेक्स ने ऊपरी स्तर से थोड़ा नीचे फिसल कर 390.02 अंक की बढ़त के साथ 61,045.75 अंक के स्तर पर आज के कारोबार का अंत किया।

सेंसेक्स की तरह ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के निफ्टी ने भी आज के कारोबार की शुरुआत मामूली बढ़त के साथ की। ये सूचकांक 21 अंक की तेजी के साथ 18,074.30 अंक के स्तर पर खुला। शुरुआती मिनट के कारोबार में हुई बिकवाली के कारण निफ्टी में भी गिरावट आई, जिससे ये सूचकांक लाल निशान में गिरकर 18,032.45 अंक तक पहुंच गया।

शुरुआती गिरावट के बाद बाजार में खरीदारी का सपोर्ट बन जाने के कारण निफ्टी की चाल भी तेज होती नजर आई। बाजार में पूरे दिन खरीदारों का दबदबा बना रहा। बीच में कई बार मुनाफावसूली के चक्कर में बिकवाली का हल्का-फुल्का झटका भी लगा। इसके बावजूद खरीदारी के सपोर्ट से निफ्टी आज का कारोबार खत्म होने के थोड़ी देर पहले 130.45 अंक की तेजी के साथ आज के सबसे ऊपरी स्तर 18,183.75 अंक तक पहुंच गया। हालांकि, आखिरी मिनट में हुई बिकवाली के कारण इस सूचकांक ने ऊपरी स्तर से थोड़ा नीचे खिसक कर 112.05 अंक की बढ़त के साथ 18,165.35 अंक के स्तर पर आज के कारोबार का अंत किया।

दिन भर हुई खरीद बिक्री के बाद स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से हिंडाल्को इंडस्ट्रीज 3.08 प्रतिशत, टाटा स्टील 2.60 प्रतिशत, लार्सन एंड टुब्रो 2.41 प्रतिशत, यूपीएल 1.83 प्रतिशत और एचडीएफसी 1.78 प्रतिशत की मजबूती के साथ आज के टॉप 5 गेनर्स की सूची में शामिल हुए। दूसरी ओर, टाटा मोटर्स 1.66 प्रतिशत, एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस 1.38 प्रतिशत, अल्ट्राटेक सीमेंट 1.28 प्रतिशत, अडाणी इंटरप्राइजेज 1.17 प्रतिशत और बीपीसीएल 0.67 प्रतिशत की कमजोरी के साथ आज के टॉप 5 लूजर्स की सूची में शामिल हुए। (एजेंसी, हि.स.)