Friday, September 20"खबर जो असर करे"

पिता की लाइसेंसी बंदूक से 16 साल के इकलौते बेटे ने गोली मारकर किया सुसाइड

-महाराजपुरा के गिरगांव का मामला
ग्वालियर। 16 साल के नबालिग बेटे ने स्कूल से आने के बाद अपने पिता की 315 बोर की लाइसेंसी बंदूक से गोली मारकर सुसाइड कर लिया। गोली की आवाज सुनकर पड़ोसी मौके पर पहुचे तो बेटा खून से लथपथ मृत मिला। घटना के वक्त वह घर पर अकेला ही था। कुछ देर बाद पिता घर लौटे तो बेटा जिंदा नहीं मिला। उसने यह कदम क्यों उठाया इस बारे में पुलिस कुछ भी नहीं बता पा रही है। हालांकि परिजन सुसाइड न बताकर खेल-खेल में गोली चलना बता रहे है।
महाराजपुरा गिरगांव के पास गौरी इन्क्लेव निवासी बादशाह सिंह गुर्जर प्रॉपर्टी कारोबारी हैं। उनका एक बेटा व बेटी है। बेटा 16 वर्षीय आदित्य दसवीं का छात्र है। सोमवार को 4 बजे बदशाह बेटे को स्कूल से लेकर आया और उसे घर छोडक़र बेटी को लेने चला गया। बादशाह की पत्नी किसी काम से नरवर गई हुई थी। आदित्य घर में अकेला था। उसने घर के आगे वाले रूम में अलमारी में रखी पिता की 315 बोर की राइफल निकाली और उसे लोड किया। इसके बाद उसने खुद को गोली मार ली है।
गोली से उड़ा आधा सिर, दीवार पर चिपके मांस के चीथड़े
गोली की आवाज सुनकर आदित्य के घर के आसपास रहने वाले दौडक़र उसके घर पहुंचे तो छात्र कुर्सी पर पड़ा मिला। पास ही उसके पिता की राइफल पड़ी थी। आसपास दीवारों पर खून लगा था। छात्र का सिर के ऊपर का हिस्सा गोली से उड़ गया था। दीवारों पर मांस के लोथड़े चिपके हुए थे। पड़ोसियों ने तत्काल बादशाह गुर्जर व पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही महाराजपुरा थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने घटना स्थल को निगरानी में लेकर जांच की है। जांच के लिए फोरेंसिक एक्सपर्ट को भी मौके पर बुलाया गया। पुलिस ने जांच के बाद शव को निगरानी में लेकर डेड हाउस पहुंचा दिया है।
पुलिस वजह पता करने मे जुटी
छात्र ने खुदकुशी क्यों की है। उसे क्या परेशानी थी और हाल ही में कोई विवाद हुआ था या नहीं यह सवालों के पुलिस के जवाब चाहिए, लेकिन मृतक इकलौता बेटा था और उसके इस तरह खुदकुशी करने से पूरा परिवार गमगीन है। इसलिए पुलिस परिजन से पूछताछ नहीं कर पाई है।
इनका कहना है
16 साल के लडक़े ने अपने पिता की लाइसेंसी बंदूक से गोली मारकर सुसाइड किया है। हालांकि अभी वजह का पता नहीं चला है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।
पंकज त्यागी, टीआई महाराजपुरा थाना