Friday, September 20"खबर जो असर करे"

सर्राफा बाजार: नई ऊंचाई पर पहुंचा सोना, कीमत 58 हजार के पार

नई दिल्ली (New Delhi)। घरेलू सर्राफा बाजार (domestic bullion market) में सोमवार को सोना (Gold) ऑल टाइम हाई के नए रिकॉर्ड (new record of all time high) पर पहुंच गया। सर्राफा बाजार की तेजी की वजह से सोना पहली बार 55,800 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर (Rs 55,800 per 10 gram level for the first time) से ऊपर जाकर खुला और 58 हजार रुपये के पार पहुंच गया। इसके पहले तक सोना का ऑल टाइम हाई रिकॉर्ड 56,600 रुपये प्रति 10 ग्राम था।

आपको बता दें कि जनवरी में सोने की कीमत में लगातार तेजी आई है। ये चमकीली धातु कई बार 56 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर को पार करने में सफल रही है। 13 जनवरी को भी सोना 56,462 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर तक पहुंचा था। लेकिन आज इस चमकीली धातु ने 352 रुपये प्रति 10 ग्राम की छलांग लगाकर कीमत का नया रिकॉर्ड कायम कर लिया। आज के कारोबार में चांदी ने भी 1,100 रुपये प्रति किलोग्राम से भी अधिक की छलांग लगाई। इस तेजी के कारण चांदी एक बार फिर 69,000 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर को पार कर गया।

इंडियन बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (आईबीजेए) की ओर से उपलब्ध कराई गई जानकारी के मुताबिक घरेलू सर्राफा बाजार में आज कारोबारी यानी 24 कैरेट (999) सोने की औसत कीमत 352 रुपये की तेजी के साथ उछल कर 56,814 रुपये प्रति 10 ग्राम (अस्थाई) हो गई। इसी तरह 23 कैरेट (995) सोने की कीमत भी 351 रुपये की मजबूती के साथ 56,587 रुपये प्रति 10 ग्राम (अस्थाई) हो गई। जबकि जेवराती यानी 22 कैरेट (916) सोने की कीमत में आज 323 रुपये प्रति 10 ग्राम की उछाल आई। इसके साथ ही 22 कैरेट सोना 52,042 रुपये प्रति 10 ग्राम (अस्थाई) के स्तर पर पहुंच गया। इसके अलावा 18 कैरेट (750) सोने की कीमत आज प्रति 10 ग्राम 264 रुपये तेज होकर 42,611 रुपये प्रति 10 ग्राम (अस्थाई) के स्तर पर पहुंच गई। जबकि 14 कैरेट (585) सोना आज 206 रुपये मजबूत होकर 33,236 रुपये प्रति 10 ग्राम (अस्थाई) के स्तर पर पहुंच गया।

सर्राफा बाजार में सोने की कीमत के साथ ही चांदी की कीमत में भी आज तेजी आई। आज के कारोबार में चांदी (999) की कीमत में 1,121 रुपये प्रति किलोग्राम की मजबूती दर्ज की गई। कीमत में आई इस उछाल के कारण इस चमकीली धातु की कीमत आज 69 हजार रुपये का स्तर पार कर 69,236 रुपये प्रति किलोग्राम (अस्थाई) के स्तर पर पहुंच गई।

जानकारों का कहना है कि डॉलर इंडेक्स में आई कमजोरी के कारण सोने की कीमत को वैश्विक स्तर पर सपोर्ट मिला है। इस साल अक्टूबर के महीने में डॉलर इंडेक्स 114 के स्तर पर पहुंच गया था, जबकि अभी डॉलर इंडेक्स गिरकर 102 के स्तर पर आ गया है। डॉलर इंडेक्स में आई गिरावट की वजह से जहां सोना और चांदी की कीमत को सपोर्ट मिला है, वहीं भारतीय मुद्रा रुपये की स्थिति भी मजबूत हुई है।

मार्केट एक्सपर्ट मयंक मोहन के अनुसार डॉलर इंडेक्स में आई गिरावट के साथ ही सोने की कीमत में आई तेजी की एक वजह दुनिया भर के केंद्रीय बैंकों द्वारा बड़े पैमाने पर सोने की खरीद करना भी है। वैश्विक अर्थव्यवस्था में बनी अनिश्चितता के कारण दुनिया भर के ज्यादातर देश अपने गोल्ड रिजर्व को मजबूत करने में लगे हैं। 2022 से लेकर अभी तक कई देशों के केंद्रीय बैंक करीब 400 टन सोने की खरीद कर चुके हैं, जिसकी वजह से भी सोने की कीमत को काफी सपोर्ट मिला है। माना जा रहा है कि अगर वैश्विक अर्थव्यवस्था में सुधार की मौजूदा रफ्तार बनी रही, तो इस साल सोना 64 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर तक भी जा सकता है। (एजेंसी, हि.स.)