Friday, September 20"खबर जो असर करे"

शेयर बाजारः सेंसेक्स ऊपरी स्तर से 622 अंक लुढ़का, निवेशकों को लगी 55 हजार करोड़ रुपये की चपत

नई दिल्ली। ग्लोबल मार्केट से मजबूती के संकेत मिलने के बावजूद भारतीय शेयर बाजार आज गिरावट के साथ बंद हुए। शेयर बाजार ने कारोबार की शुरुआत मजबूती के साथ की थी, लेकिन दिन के कारोबार के दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों सूचकांक ऊपरी स्तर से फिसलते नजर आए। बिकवाली के दबाव में सेंसेक्स ऊपरी स्तर से 622 अंक तक और निफ्टी ऊपरी स्तर से 196 अंक तक फिसल गए। दिन भर हुई खरीद बिक्री के बाद सेंसेक्स 0.28 प्रतिशत और निफ्टी 0.34 प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुए।

आज दिन भर के कारोबार के दौरान मेटल, इंफ्रास्ट्रक्चर और ऑटोमोबाइल सेक्टर के शेयरों में जोरदार बिकवाली दिखाई दी। इसी तरह फार्मास्यूटिकल और रियल्टी सेक्टर के शेयर भी दबाव में कारोबार करते नजर आए। बिकवाली के दबाव के कारण मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में भी गिरावट दर्ज की गई। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.34 प्रतिशत की गिरावट के साथ और स्मॉलकैप इंडेक्स 0.10 प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुए। दूसरी ओर एनर्जी और आईटी सेक्टर के शेयरों में आज आमतौर पर तेजी का रुख बना रहा।

आज के कारोबार में आई गिरावट के कारण शेयर बाजार के निवेशकों को करीब 55 हजार करोड़ रुपये से अधिक का नुकसान हो गया। स्टॉक एक्सचेंज से मिले आंकड़ों के मुताबिक बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का कुल बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैपिटलाइजेशन) आज के कारोबार के बाद घट कर 280.71 लाख करोड़ रुपये (अस्थाई) के स्तर पर पहुंच गया। जबकि पिछले कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन यानी शुक्रवार का कारोबार खत्म होने के बाद इन कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन 281.26 लाख करोड़ रुपये था। इस तरह बीएसई में लिस्टेड कंपनियों के मार्केट कैप में आज करीब 55 हजार करोड़ रुपये की गिरावट दर्ज की गई।

दिन भर हुई खरीद बिक्री के दौरान बीएसई में 3,778 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई। इनमें से 1,688 शेयर आज बढ़त के साथ बंद हुए। वहीं 1,911 शेयर में गिरावट का रुख बना रहा, जबकि 179 शेयर बिना किसी उतार-चढ़ाव के सपाट स्तर पर बंद हुए। दूसरी ओर एनएसई में आज 2,020 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई। इनमें से 784 शेयर मुनाफा कमाकर हरे निशान में बंद हुए, जबकि 1,236 शेयर नुकसान उठाकर लाल निशान में बंद हुए। इसी तरह सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 15 शेयर लिवाली के सपोर्ट से हरे निशान में और 15 शेयर बिकवाली के दबाव के कारण लाल निशान में बंद हुए। जबकि निफ्टी में शामिल 50 शेयरों में से 17 शेयर हरे निशान में और 33 शेयर लाल निशान में बंद हुए।

मजबूत ग्लोबल संकेतों के सपोर्ट के कारण बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के सेंसेक्स ने आज तेज शुरुआत की। ये सूचकांक 289.32 अंक की बढ़त के साथ 60,550.50 अंक के स्तर पर खुला। बाजार खुलते ही शुरुआती लिवाली के कारण सेंसेक्स 325.59 अंक की तेजी के साथ उछलकर आज के सबसे ऊपरी स्तर 60,586.77 अंक तक पहुंच गया। लेकिन कुछ ही मिनट में बाजार में चौतरफा बिकवाली शुरू हो गई।

बिकवाली का ये दबाव दोपहर 1 बजे तक लगातार बना रहा। इसके बाद कुछ देर के लिए बाजार में खरीदारों के एक्टिव होने से सेंसेक्स की स्थिति में मामूली सुधार होता नजर आया। लेकिन आधे घंटे बाद ही एक बार फिर तेज बिकवाली शुरू हो गई, जिसकी वजह से 2 बजे के करीब सेंसेक्स आज के ऊपरी स्तर से 622.94 अंक का गोता लगाकर 297.35 अंक की कमजोरी के साथ आज के सबसे निचले स्तर 59,963.83 अंक तक पहुंच गया। हालांकि कारोबार के आखिरी 45 मिनट में बाजार में हुई मामूली खरीदारी के सपोर्ट से सेंसेक्स निचले स्तर से थोड़ा ऊपर उठकर 168.21 अंक की कमजोरी के साथ 60,092.97 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

सेंसेक्स की तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के निफ्टी ने भी आज बढ़त के साथ कारोबार की शुरुआत की। ये सूचकांक 76.55 अंक की उछाल के साथ 18,033.15 अंक के स्तर पर खुला। शुरुआती कारोबार में मामूली खरीदारी के सपोर्ट से निफ्टी 93.05 अंक तेज होकर आज के सर्वोच्च स्तर 18,049.65 अंक के स्तर तक पहुंचा। लेकिन इसके बाद बिकवाली के दबाव में फंस कर ये सूचकांक लगातार फिसलता गया।

दिन के पहले कारोबारी सत्र में बाजार में लगातार बिकवाली जारी रही। बिकवाली के दबाव की वजह से दोपहर 1 बजे तक निफ्टी लगातार गिरता चला गया। हालांकि इसके बाद आधे घंटे के लिए बाजार में खरीदारी का रुख बनने के कारण इस सूचकांक की स्थिति में कुछ सुधार भी हुआ। लेकिन आधे घंटे बाद ही दोबारा बिकवाली का दबाव बन गया।

बिकवाली के दबाव के कारण निफ्टी दिन के ऊपरी स्तर से 196 अंक लुढ़क कर 102.95 अंक की कमजोरी के साथ आज के सबसे निचले स्तर 17853.65 अंक तक पहुंच गया। कारोबार के आखिरी 45 मिनट में बाजार में हुई मामूली खरीदारी के कारण इस सूचकांक की स्थिति में भी कुछ सुधार हुआ, जिसकी वजह से निफ्टी ने 61.75 अंक की गिरावट के साथ 17,894.85 अंक के स्तर पर आज के कारोबार का अंत किया।

बाजार में दिनभर हुई खरीद बिक्री के बाद स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से टेक महिंद्रा 3.12 प्रतिशत, एचसीएल टेक्नोलॉजी 1.48 प्रतिशत, इंफोसिस 1.45 प्रतिशत, विप्रो 1.19 प्रतिशत और हीरो मोटोकॉर्प 1.11 प्रतिशत की मजबूती के साथ आज के टॉप 5 गेनर्स की सूची में शामिल हुए। दूसरी ओर अडाणी इंटरप्राइजेज 2.72 प्रतिशत, एक्सिस बैंक 2.25 प्रतिशत, जेएसडब्ल्यू स्टील 1.21 प्रतिशत, टाटा कंसलटेंसी सर्विसेज (टीसीएस) 1.20 प्रतिशत और हिंडाल्को इंडस्ट्रीज 1.12 प्रतिशत की गिरावट के साथ आज के टॉप 5 लूजर्स की सूची में शामिल हुए। (एजेंसी, हि.स.)