Saturday, November 23"खबर जो असर करे"

खुदरा महंगाई दर एक साल के निचले स्तर पर. दिसंबर में घटकर 5.72 फीसदी पर आई

नई दिल्ली (New Delhi)। दिसंबर में खुदरा महंगाई दर (retail inflation) घटकर 5.72 फीसदी (decreased to 5.72 percent) पर आ गई है, जो एक साल का निचला स्तर (one year low level) है। खुदरा महंगाई दर लगातार दूसरे महीने आरबीआई के तय दायरे के नीचे रही है। पिछले महीने नवंबर में यह 5.88 फीसदी रही थी।

राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (एनएसओ) ने गुरुवार को जारी आंकड़ों में यह जानकारी दी है। आंकड़ों के मुताबिक उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई) पर आधारित खुदरा महंगाई दर दिसंबर में घटकर 5.72 फीसदी पर आ गई है, जो नवंबर में 5.88 फीसदी रही थी। खुदरा महंगाई दर का यह एक साल के नीचले स्तर है।

एनएसओ के आंकड़ों के मुताबिक खाद्य वस्तुओं की महंगाई दर घटकर दिसंबर में 4.19 फीसदी पर आ गई, जो नवंबर 2022 में 4.67 फीसदी रही थी। दिसंबर महीने में ग्रामीण इलाकों में खाद्य वस्तुओं की महंगाई 5.05 फीसदी रही है, जो नवंबर में 5.22 फीसदी थी। इसी तरह शहरी इलाकों में खाद्य महंगाई दर 2.80 फीसदी रही है, जो नवंबर में 3.69 फीसदी रही थी। साग-सब्जियों की महंगाई दर घटकर -15.08 फीसदी पर आ गई है।

इसके अलावा, दिसंबर में फलों की महंगाई दर 2 फीसदी रही है। दूध और डेयरी प्रोडक्ट्स की महंगाई दर 8.51 फीसदी, अंडे की महंगाई दर 6.91 फीसदी पर तथा मसाले की महंगाई दर 20.35 फीसदी बनी हुई है। हालांकि, रिजर्व बैंक की ऊपरी सहिष्णुता सीमा 6 फीसदी से ऊपर रहने के बाद खुदरा महंगाई दर दिसंबर में घटकर 5.72 फीसदी पर आ गई है। (एजेंसी, हि.स.)