– टेलीफोन पर निर्मला सीतारमण और जेरेमी हंट के बीच हुई प्रमुख मुद्दों पर चर्चा
नई दिल्ली (New Delhi)। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) और ब्रिटेन के वित्त मंत्री प्रमुख जेरेमी हंट (Britain’s Chief Minister of Finance Jeremy Hunt) ने द्विपक्षीय निवेश और व्यापार (bilateral investment and trade) मुद्दों पर बातचीत की। दोनों नेताओं ने जी-20 से जुड़े मुद्दों पर भी चर्चा की।
वित्त मंत्रालय ने बुधवार को ट्विट कर बताया कि केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और ब्रिटेन के वित्त मंत्री जेरेमी हंट के बीच आज टेलीफोन पर बातचीत हुई। दोनों पक्षों ने जी-20, द्विपक्षीय निवेश, व्यापार और आपसी हितों से जुड़े कई अन्य मुद्दों पर चर्चा की। दरअसल इस समय भारत जी-20 का अध्यक्ष भी है।
भारत और ब्रिटेन के बीच द्विपक्षीय मुक्त व्यापार समझौता (एफटीए) पर बाचतीत जारी है। दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय व्यापार वित्त वर्ष 2021-22 में बढ़कर 17.5 अरब डॉलर हो गया था। इस दौरान भारत ने 10.5 अरब डॉलर का निर्यात किया, जबकि सात अरब डॉलर का आयात हुआ। (एजेंसी, हि.स.)