नई दिल्ली। सोमवार की जोरदार तेजी के बाद आज सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन घरेलू शेयर बाजार जोरदार बिकवाली का शिकार हो गया। विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने आज चौतरफा बिकवाली की, जिसके कारण शेयर बाजार एक प्रतिशत से अधिक की गिरावट के साथ बंद हुआ। घरेलू बाजार ने आज मामूली मजबूती के साथ कारोबार की शुरुआत की थी, लेकिन बाजार खुलते ही जोरदार बिकवाली का दबाव बन जाने की वजह से सेंसेक्स और निफ्टी दोनों सूचकांक धड़ाम हो गए।
सेंसेक्स दिन के कारोबार के दौरान 808 अंक से अधिक फिसला, वहीं निफ्टी ने भी आज 245 अंक से अधिक का गोता लगाया। आखिरी वक्त में हुई खरीदारी के सपोर्ट से इन दोनों सूचकांकों में मामूली सुधार हुआ। इसके बावजूद दिनभर हुई खरीद बिक्री के बाद सेंसेक्स 1.04 प्रतिशत और निफ्टी 1.03 प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुए।
आज के कारोबार में बैंकिंग सेक्टर के शेयरों पर लगातार दबाव बना रहा, जिसकी वजह से बैंकिंग इंडेक्स करीब 1.5 प्रतिशत तक नीचे लुढ़क गया। इसी तरह रियल्टी और इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर के शेयरों में भी जोरदार बिकवाली हुई। वहीं एफएमसीजी और मेटल सेक्टर पर भी दबाव का रुख बना रहा। दिनभर के कारोबार के दौरान मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी बिकवाली होती रही।
आज के कारोबार में आई गिरावट के कारण शेयर बाजार के निवेशकों को करीब दो लाख करोड़ रुपये से अधिक का नुकसान हो गया। स्टॉक एक्सचेंज से मिले आंकड़ों के मुताबिक बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का कुल बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैपिटलाइजेशन) आज के कारोबार के बाद घट कर 280.89 लाख करोड़ रुपये (अस्थाई) के स्तर पर पहुंच गया। जबकि पिछले कारोबारी दिन यानी सोमवार का कारोबार खत्म होने के बाद इन कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन 282.99 लाख करोड़ रुपये था। इस तरह बीएसई में लिस्टेड कंपनियों के मार्केट कैप में आज करीब 2.10 लाख करोड़ रुपये की गिरावट दर्ज की गई।
दिनभर हुई खरीद बिक्री के दौरान बीएसई में 3,654 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई। इनमें से 1,429 शेयर आज बढ़त के साथ बंद हुए। वहीं 2,078 शेयर में गिरावट का रुख बना रहा, जबकि 147 शेयर बिना किसी उतार-चढ़ाव के सपाट स्तर पर बंद हुए। दूसरी ओर एनएसई में आज 2,030 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई। इनमें से 685 शेयर मुनाफा कमाकर हरे निशान में बंद हुए, जबकि 1,345 शेयर नुकसान उठाकर लाल निशान में बंद हुए। इसी तरह सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 8 शेयर लिवाली के सपोर्ट से हरे निशान में और 22 शेयर बिकवाली के दबाव के कारण लाल निशान में बंद हुए। जबकि निफ्टी में शामिल 50 शेयरों में से 15 शेयर हरे निशान में और 35 शेयर लाल निशान में बंद हुए।
मिले जुले ग्लोबल संकेतों के बीच बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के सेंसेक्स ने आज मामूली तेजी के साथ कारोबार की शुरुआत की। सेंसेक्स 57.83 अंक की बढ़त के साथ 60,805.14 अंक के स्तर पर खुला। कारोबार की शुरुआत होते ही बाजार पर में चौतरफा बिकवाली शुरू हो गई, जिसके कारण ये सूचकांक तेजी से नीचे गिरने लगा। हालांकि बीच-बीच में खरीदारों ने लिवाली करके बाजार को सपोर्ट करने की कोशिश भी की, लेकिन बिकवाली का दबाव इतना अधिक था कि सेंसेक्स की गिरावट जारी रही। बाजार में बिकवाली का ये दौर दिन में करीब 2 बजे तक लगातार जारी रहा। इसके बाद कुछ देर के लिए घरेलू संस्थागत निवेशकों ने खरीदारी करके बाजार को सपोर्ट करने की कोशिश भी की। लेकिन विदेशी पोर्टफोलियो की बिकवाली के कारण शेयर बाजार को ज्यादा सहारा नहीं मिल सका।
बाजार में लगातार हो रही बिकवाली की वजह के कारण 3 बजे के करीब सेंसेक्स 808.93 अंक का गोता लगाकर आज के सबसे निचले स्तर 59,938.38 अंक तक पहुंच गया। हालांकि आखिरी वक्त में इंट्रा-डे सेटेलमेंट के कारण हुई खरीदारी के सपोर्ट से सेंसेक्स निचले स्तर से थोड़ा सुधर कर 631.83 अंक की कमजोरी के साथ 60,115.48 अंक के स्तर पर बंद हुआ।
सेंसेक्स की तरह ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के निफ्टी ने भी आज मामूली बढ़त के साथ कारोबार की शुरुआत की। ये सूचकांक 20.10 अंक की तेजी के साथ 18,121.30 अंक के स्तर पर खुला। लेकिन कारोबार शुरू होते ही बाजार में बिकवाली का दबाव बन जाने की वजह से निफ्टी भी फिसलता चला गया। विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों की बिकवाली के कारण दोपहर 2 बजे के कुछ देर बाद ये सूचकांक 245.20 अंक टूट कर आज के सबसे निचले स्तर 17,856 अंक तक पहुंच गया। हालांकि आखिरी वक्त में हुई मामूली खरीदारी के कारण इस सूचकांक ने 187.05 अंक की कमजोरी के साथ 17,914.15 अंक के स्तर पर आज के कारोबार का अंत किया।
दिनभर की खरीद बिक्री के बाद स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से टाटा मोटर्स 6.02 प्रतिशत, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज 1.44 प्रतिशत, अपोलो हॉस्पिटल 1.34 प्रतिशत, पावर ग्रिड कॉरपोरेशन 1.29 प्रतिशत और डिवीज लेबोरेट्रीज 1.22 प्रतिशत की मजबूती के साथ आज के टॉप 5 गेनर्स की सूची में शामिल हुए। दूसरी ओर अडाणी इंटरप्राइजेज 5.41 प्रतिशत, भारती एयरटेल 3.24 प्रतिशत, आयशर मोटर्स 2.91 प्रतिशत, अडाणी पोर्ट्स 2.48 प्रतिशत और भारतीय स्टेट बैंक 2.07 प्रतिशत की कमजोरी के साथ आज के टॉप 5 लूजर्स की सूची में शामिल हुए। (एजेंसी, हि.स.)