Friday, November 22"खबर जो असर करे"

भारत ने 67 रनों से जीता पहला वनडे मैच, बेकार गई श्रीलंकाई कप्तान की शतकीय पारी

गुवाहटी। भारत ने गुवाहटी में खेले गए पहले एकदिवसीय मुकाबले में श्रीलंका को 67 रनों से हरा दिया है। इस तरह भारतीय टीम ने तीन मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। हालांकि भारत के दिए 374 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए मेहमान टीम के कप्तान दसुन शनाका ने नाबाद शतक जड़ा लेकिन वो टीम को जीत नहीं दिला सके। वहीं मुकाबले में विराट कोहली ने अपने वनडे करियर का 45वां शतक जड़ा।

374 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंकाई टीम पूरे 50 ओवर खेलकर 8 विकेट खोकर मात्र 306 रन ही बना सकी। मेहमान टीम के लिए कप्तान दासुन शनाका ने नाबाद 108 रनों की शानदार पारी खेली। अपनी पारी में शनाका ने 12 चौके और तीन छक्के लगाए। वहीं सलामी बल्लेबाज पथुम निसांका ने 72 रन की पारी खेली। इसके अलावा धनंजय डी सिल्वा ही 47 रन का योगदान दे सके। इस तरह पूरी टीम लक्ष्य से 67 रन पीछे रह गई। भारत के लिए तेज गेंदबाज उमरान मलिक ने 57 रन खर्च कर 3 विकेट झटके। वहीं मोहम्मद सिराज ने 2 विकेट लिए। जबकि मोहम्मद शमी, हार्दिक पांड्या और युजवेन्द्र चहल को 1-1 कामयाबी मिली।

इससे पहले, भारत के लिए विराट कोहली ने शानदार शतकीय पारी खेली। कोहली ने 87 गेंदों में 12 चौकों और एक छक्के की मदद से 113 रन बनाए। यह कोहली के वनडे करियर का 45वां और पूरे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर का 73वां शतक रहा। इसके अलावा, कप्तान रोहित शर्मा (83 रन) और शुभमन गिल (70 रन) ने भी बेहतरीन पारी खेली। जबकि केएल राहुल ने 39 रन और श्रेयश अय्यर ने 28 रन का योगदान किया। श्रीलंका के लिए कसुन रजिथा ने 3 विकेट झटके, जबकि करुणारत्ने, दसुन शनाका, वनिनंदु हसरंगा और धनंजय डी सिल्वा को एक-एक विकेट मिला। (एजेंसी, हि.स.)