नई दिल्ली (New Delhi)। केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल (Commerce and Industry Minister Piyush Goyal) ने कहा कि भारत में अपनी विशाल घरेलू खपत, मांग और पारदर्शी अर्थव्यवस्था (transparent economy) की वजह से निवेश की व्यापक संभावनाएं (huge investment opportunities) है। गोयल ने अमेरिका के न्यू जर्सी में एक कार्यक्रम के दौरान यह बात कही। वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय ने यह जानकारी दी है।
अमेरिका के न्यू जर्सी में एक कार्यक्रम में गोयल ने सोमवार को भारत में निवेश के लिए निवेशकों को आमंत्रित किया। उन्होंने कहा कि भारत अवसरों से भरा हुआ देश है। उन्होंने भारतीय मूल के लोगों को संबोधित करते हुए उनसे अनुरोध किया कि यह संदेश पूरी दुनिया में फैलाना चाहिए। वाणिज्य मंत्री तीन दिवसीय अमेरिका दौरे पर हैं।
गोयल ने अपने संबोधन में कहा कि पिछले कुछ वर्षों में किए गए व्यापक सुधारों ने भारत को दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बना दिया है। उन्होंने अगले कुछ वर्षों में भारत के विश्व की तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाने का भरोसा भी जताया। (एजेंसी, हि.स.)