Saturday, November 23"खबर जो असर करे"

दिल्ली में कोहरे का कर्फ्यू, ठंड से कांपा उत्तर भारत, सड़क, रेल, हवाई यातायात प्रभावित

नई दिल्ली, 09 जनवरी (हि.स.)। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और समूचा उत्तर भारत सोमवार को लगातार पांचवें दिन शीतलहर की गिरफ्त में है। घने कोहरे के कारण दिल्ली में दृश्यता घटकर महज 25 मीटर रह गई। इससे सड़क, रेल और हवाई यातायात प्रभावित हुआ है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के एक अधिकारी के अनुसार, इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (आईजीआई) के पास पालम वेधशाला और सफदरजंग वेधशाला में दृश्यता 25 मीटर दर्ज की गई। रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि कोहरे के कारण करीब 29 ट्रेनें दो से पांच घंटे की देरी से चल रही हैं। आईजीआई पर मौजूद अधिकारियों के मुताबिक करीब 15 विमानों ने देरी से उड़ान भरी और एक के मार्ग को परिवर्तित किया गया।

उपग्रह से प्राप्त तस्वीरों में पंजाब, उत्तर-पश्चिम राजस्थान, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और बिहार तक कोहरे की परत छाई दिखाई दी। आईएमडी के मुताबिक दिल्ली के न्यूनतम तापमान में मामूली बढ़ोतरी दर्ज की गई। सफदरजंग वेधशाला में न्यूनतम तापमान 3.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो रविवार को 1.9 डिग्री सेल्सियस रहा था। लोधी रोड, आयानगर और रिज के मौसम केंद्रों में न्यूनतम तापमान क्रमश: 3.6 डिग्री सेल्सियस, 3.2 डिग्री सेल्सियस और 3.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।

इस समय ठिठुरन वाली ठंड के बीच दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत के कई राज्य घने कोहरे की चादर में लिपटे हैं। आईएमडी के मुताबिक, सुबह 5.30 बजे पंजाब के बठिंडा, उत्तर प्रदेश के आगरा, बरेली और लखनऊ में दृश्यता का स्तर शून्य दर्ज किया गया। हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली के कई इलाकों में भी कोहरे की वजह से दृश्यता का यही हाल रहा।

कोहरे के कारण कई ट्रेनें देरी से चल रही हैं। इनमें 12622 तमिलनाडु एक्सप्रेस 08 घंटे 47 मिनट, 12417 प्रयागराज एक्सप्रेस 06 घंटे 32 मिनट, 14013 सुल्तानपुर दिल्ली एक्सप्रेस 03 घंटे 41 मिनट, 12450 गोवा संपर्क क्रांति एक्सप्रेस 02 घंटे 33 मिनट, 12155 भोपाल एक्सप्रेस 02 घंटे 56 मिनट, 12559 शिव गंगा एक्सप्रेस 05 घंटे 33 मिनट, 12014 अमृतसर शताब्दी 01 घंटा 03 मिनट, 12566 बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस 05 घंटे 24 मिनट, 12556 गोरखधाम एक्सप्रेस 07 घंटे 28 मिनट, 12138 पंजाब मेल 03 घंटे 11 मिनट, 12302 कोलकाता राजधानी 11 घंटे 21 मिनट, 15013 रानीखेत एक्सप्रेस 01 घंटा 21 मिनट, 12414 जम्मू-अजमेर एक्सप्रेस 02 घंटे 32 मिनट, 14553 हिमाचल एक्सप्रेस 01 घंटा 52 मिनट की देरी से चल रही हैं।

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में ठंड की वजह से सरकारी और निजी स्कूलों में 15 जनवरी तक छुट्टी रहेगी। दिल्ली सरकार के शिक्षा निदेशालय ने 8 जनवरी को स्कूलों में सभी कक्षाओं को 15 जनवरी तक बंद रखने के लिए विंटर वेकेशन देने की एडवाइजरी जारी की थी। दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर दृश्यता कम होने के कारण शारजाह से दिल्ली जाने वाली एयर इंडिया एक्सप्रेस की एक फ्लाइट को जयपुर डायवर्ट कर दिया गया है।