Friday, September 20"खबर जो असर करे"

Twitter ने ट्रस्ट- सेफ्टी टीम के कई कर्मचारियों को किया बर्खास्त

कैलिफोर्निया। ट्विटर में एक बार फिर से बड़े पैमाने पर छंटनी की गई है। कंपनी ने एक बार फिर से ग्लोबल कंटेंट मॉडरेशन को संभालने वाली ट्रस्ट और सेफ्टी टीम से संबंधित यूनिट में कर्मचारियों की बड़े पैमाने पर कटौती की है। रिपोर्ट में कहा गया है कि शुक्रवार की रात कम से कम एक दर्जन से अधिक कर्मचारियों के बर्खास्त करने से कंपनी के डबलिन और सिंगापुर कार्यालयों के श्रमिक प्रभावित हुए हैं। बर्खास्त कर्मचारियों में बड़े अधिकारी भी शामिल हैं।

इन दो बड़े अधिकारियों पर भी गिरी गाज
ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक जिन अधिकारियों को हटाया गया है वे हैं नूर अजहर बिन अयोब जो कि एशिया-प्रशांत क्षेत्र के लिए Site integrity के प्रमुख हैं। इसके अलावा राजस्व नीति के ट्विटर के वरिष्ठ निदेशक एनालुइसा डोमिंग्वेज को भी हटाया गया है।

ट्विटर ने जारी किया बयान
रिपोर्ट में कहा गया है कि ट्विटर पर गलत सूचना, वैश्विक अपील और राज्य मीडिया पर नीति को संभालने वाली टीमों के कार्यकर्ताओं को भी हटा दिया गया था। ट्विटर के ट्रस्ट एंड सेफ्टी के उपाध्यक्ष, एला इरविन ने समाचार एजेंसी रॉयटर से पुष्टि करते हुए कहा कि ट्विटर ने शुक्रवार रात ट्रस्ट और सुरक्षा टीम में कुछ कटौती की, लेकिन विवरण नहीं दिया। हमारे पास ट्रस्ट और सेफ्टी के भीतर हजारों लोग हैं जो कंटेंट मॉडरेशन का काम करते हैं और उन टीमों में कटौती नहीं करते हैं जो रोजाना काम करती हैं। उन्होंने कहा कि कुछ कटौती, उन क्षेत्रों में थी जिनमें पर्याप्त मात्रा में आगे बढ़ने की कमी थी या जहां इसे समेकित करने के लिए समझ में आता था।