Friday, September 20"खबर जो असर करे"

Ind vs SL, 3rd T-20 : भारत-श्रीलंका के बीच निर्णायक मुकाबला आज

राजकोट (Rajkot)। भारत और श्रीलंका (India and Sri Lanka) के बीच तीन टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज (three T20 match series) का तीसरा और निर्णायक मुकाबला (third and final match) शनिवार को खेला जाएगा। यह मैच सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, राजकोट में खेला जाएगा। इस मैच को भारतीय समयानुसार शाम 7:00 बजे से स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिज्नी प्लस हॉटस्टार एप पर लाइव देखा जा सकता है।

भारतीय क्रिकेट टीम ने पहला मुकाबला दो रनों के करीबी अंतर जीतकर सीरीज की शानदार शुरुआत की थी। दूसरे मुकाबले में श्रीलंका ने पलटवार करते हुए विशाल स्कोर बनाया और 16 रनों से शानदार जीत दर्ज की।

दूसरे मुकाबले में भारत की गेंदबाजी काफी बिखरी हुई सी नजर आई थी। इस कमी को दूर करना होगा। तीन गेंदबाज अर्शदीप सिंह, शिवम मावी और उमरान मलिक ने तो 12 से ऊपर की इकॉनमी से रन लुटाए थे। अर्शदीप का दो ओवर में 37 रन लुटाना और पांच नो-बॉल फेंकना हैरान करने वाला था।

संभावित एकादश: ईशान किशन (विकेटकीपर), शुभमन गिल/ऋतुराज गायकवाड़, राहुल त्रिपाठी, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, हार्दिक (कप्तान), अक्षर पटेल, मावी, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप और उमरान।

पिछले मुकाबले में श्रीलंका का खेल भारत की तुलना में हर क्षेत्र में बेहतर रहा था। कप्तान दासुन शनाका ने दोनों मैचों में अच्छी बल्लेबाजी की है। सलामी बल्लेबाजों के रूप में पथुम निसांका और कुसल मेंडिस अच्छी लय में हैं।दिलशान मदुशंका ने मुश्किल वक्त में शानदार गेंदबाजी कर प्रभावित किया।

संभावित एकादश: पथुम निसांका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), धनंजय डी सिल्वा, चरित असलंका, भानुका राजपक्षे, दासुन शनाका (कप्तान), वनिंदु हसरंगा, चमिका करुणारत्ने, महेश थीक्षणा, कासुन रजिथा और दिलशान मदुशंका।

भारत और श्रीलंका के बीच अब तक इस फॉर्मेट में कुल 28 बार आमना-सामना हुआ है। भारतीय टीम इनमें से 18 मैचों में जीत दर्ज करने में कामयाब रही है। दूसरी ओर श्रीलंका क्रिकेट टीम ने नौ मैच जीते हैं। दोनों टीमों के बीच एक मैच बेनतीजा भी रहा है। दोनों टीमों के बीच पिछले पांच टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में से तीन भारत ने जीते हैं, वहीं श्रीलंका दो मैच जीतने में कामयाब रहा है।