Friday, November 22"खबर जो असर करे"

उतार चढ़ाव के बीच गिरावट के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स 827 अंक लुढ़का

नई दिल्ली। वीकली एक्सपायरी के दिन आज घरेलू शेयर बाजार में काफी उतार-चढ़ाव बना रहा। दिन के पहले कारोबारी सत्र में शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव के बीच लगातार बिकवाली का दबाव बना रहा। इसकी वजह से शेयर बाजार की चाल भी लगातार गिरती गई। लगातार हो रही बिकवाली के कारण सेंसेक्स आज के ऊपरी स्तर से 827 अंक तक और निफ्टी अपने ऊपरी स्तर से 227 अंक तक लुढ़क गए।

बिकवाली के दबाव में निफ्टी आज कमजोर हो कर 18 हजार अंक के स्तर से भी नीचे गिर गया। हालांकि दोपहर 2 बजे के करीब बाजार में लिवाल लौटते नजर आए, जिसकी वजह से शेयर बाजार निचले स्तर से कुछ हद तक रिकवरी करने में सफल रहा। पूरे दिन के कारोबार के बाद सेंसेक्स 0.50 प्रतिशत और निफ्टी 0.28 प्रतिशत की कमजोरी के साथ बंद हुए।

आज के कारोबार में ऑटोमोबाइल, एफएमसीजी और फार्मास्यूटिकल सेक्टर में खरीदारी होती नजर आई। इसी तरह मेटल सेक्टर और पब्लिक सेक्टर एंटरप्राइज के शेयरों में भी आमतौर पर खरीदारी का रुख बना रहा। दूसरी ओर बैंकिंग, नन बैंकिंग फाइनेंस कंपनीज और आईटी सेक्टर के शेयरों में बिकवाली का दबाव बना रहा। मिडकैप और स्मॉलकैप के शेयर शुरुआती कारोबार में तो बिकवाली का दबाव झेलते रहे, लेकिन दिन के दूसरे कारोबारी सत्र में खरीदारी का जोर बनने पर मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स बढ़त के साथ बंद होने में सफल रहे।

दिन भर हुई खरीद बिक्री के दौरान बीएसई में 3,626 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई। इनमें से 1,721 शेयर आज बढ़त के साथ बंद हुए। वहीं 1,752 शेयर में गिरावट का रुख बना रहा, जबकि 153 शेयर बिना किसी उतार-चढ़ाव के सपाट स्तर पर बंद हुए। दूसरी ओर एनएसई में आज 2,023 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई। इनमें से 912 शेयर मुनाफा कमाकर हरे निशान में बंद हुए, जबकि 1,111 शेयर नुकसान उठाकर लाल निशान में बंद हुए। इसी तरह सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 13 शेयर लिवाली के सपोर्ट से हरे निशान में और 17 शेयर बिकवाली के दबाव के कारण लाल निशान में बंद हुए। जबकि निफ्टी में शामिल 50 शेयरों में से 31 शेयर हरे निशान में और 19 शेयर लाल निशान में बंद हुए।

मजबूत ग्लोबल संकेतों के सपोर्ट से बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के सेंसेक्स ने भी आज मजबूती के साथ कारोबार की शुरुआत की। ये सूचकांक 190.05 अंक की बढ़त के साथ 60,847.50 अंक के स्तर पर खुला। कारोबार की शुरुआत होते ही तेज बिकवाली की वजह से कुछ देर के लिए सेंसेक्स में गिरावट आई। लेकिन थोड़ी ही देर बाद खरीदारों का सपोर्ट मिलने पर इस सूचकांक ने आज के सर्वोच्च स्तर 60,877.06 अंक तक की छलांग लगा दी। हालांकि शुरुआती 15 मिनट के कारोबार के बाद ही बाजार में एक बार फिर बिकवाली का दबाव बन गया।

बिकवाली का ये दौर दोपहर 1 बजे के बाद तक जारी रहा, जिसकी वजह से सेंसेक्स आज के ऊपरी स्तर से 827.22 अंक का गोता लगाकर 607.61 अंक की कमजोरी के साथ आज के सबसे निचले स्तर 60,049.84 अंक तक पहुंच गया। लेकिन इसके बाद बाजार में खरीदार लौटते नजर आए। खरीदारों की लिवाली के कारण सेंसेक्स की चाल में भी सुधार होता नजर आया। इस लिवाली के सपोर्ट से इस सूचकांक में निचले स्तर से 303.43 अंक की रिकवरी करके 304.18 अंक की कमजोरी के साथ 60,353.27 अंक के स्तर पर आज के कारोबार का अंत किया।

सेंसेक्स की तरह ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के निफ्टी ने भी मजबूत ग्लोबल संकेतों के कारण बढ़त के साथ कारोबार की शुरुआत की। ये सूचकांक 59 अंक की उछाल के साथ 18,101.95 अंक के स्तर पर खुला। शुरुआती कारोबार में निफ्टी भी बाजार में लगातार चल रही लिवालों और बिकवालों की खींचतान के कारण उतार-चढ़ाव का सामना करता रहा।

लिवाली के समर्थन से निफ्टी 77.35 अंक उछल कर आज के ऊपरी स्तर 18,120.30 अंक तक पहुंचा, लेकिन शुरुआती कारोबार में ही बिकवाली का दबाव बन जाने के कारण इस सूचकांक में भी तेज गिरावट शुरू हो गई। दिन के पहले कारोबारी सत्र में लगातार बिकवाली का दबाव बना रहा। दिन के दूसरे कारोबारी सत्र के भी शुरुआती 1 घंटे तक लगातार बिकवाली होती रही। इसकी वजह से निफ्टी आज के ऊपरी स्तर से 227.70 अंक लुढ़क कर 150.35 अंक की गिरावट के साथ आज के सबसे निचले स्तर 17892.60 अंक तक पहुंच गया।

हालांकि दोपहर 2 बजे के थोड़ी देर पहले बाजार में एक बार फिर खरीदारों ने ऐक्टिव होकर लिवाली शुरू कर दी। बाजार में खरीदारी का माहौल बन जाने की वजह से निफ्टी की चाल भी सुधरती नजर आई। इस लिवाली के सपोर्ट से निफ्टी ने निचले स्तर से 99.55 अंक की रिकवरी करके 50.80 अंक की कमजोरी के साथ 17,992.15 अंक के स्तर पर आज के कारोबार का अंत किया।

दिनभर हुई खरीद बिक्री के बाद स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से हीरो मोटोकॉर्प 2.14 प्रतिशत, सिप्ला 2.01 प्रतिशत, एनटीपीसी 1.98 प्रतिशत, आईटीसी 1.97 प्रतिशत और जेएसडब्ल्यू स्टील 1.96 प्रतिशत की मजबूती के साथ आज के टॉप 5 गेनर्स की सूची में शामिल हुए। दूसरी ओर बजाज फाइनेंस 7.17 प्रतिशत, बजाज फिनसर्व 5.10 प्रतिशत, आईसीआईसीआई बैंक 2.22 प्रतिशत, टाइटन कंपनी 1.36 प्रतिशत और इंफोसिस 1.31 प्रतिशत की गिरावट के साथ आज के टॉप 5 लूजर्स की सूची में शामिल हुए। (एजेंसी, हि.स.)