सिडनी (Sydney)। उस्मान ख्वाजा (Usman Khawaja) और मार्नस लाबुशेन (Marnus Labuschagne) के अर्धशतकों की बदौलत ऑस्ट्रेलिया (Australia) ने यहां सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ (against South Africa) तीसरे और अंतिम टेस्ट (Third and final Test) के पहले दिन बुधवार को मजबूत शुरुआत की। दिन का खेल खत्म होने पर ऑस्ट्रेलिया ने 2 विकेट पर 147 रन बना लिए हैं। उस्मान ख्वाजा 54 रन बनाकर नाबाद हैं।
इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। ऑस्ट्रेलियाई टीम की शुरुआत खराब रही और मेलबोर्न में अपने 100वें टेस्ट मैच में ऐतिहासिक 200 रन बनाने वाले सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर इस मैच में कुछ खास नहीं कर सके और केवल 10 रन बनाकर एनरिक नॉर्ट्जे की गेंद पर स्लिप में मार्को जानसन को कैच देकर चलते बने।
इसके बाद लाबुशेन और ख्वाजा के बीच दूसरे विकेट के लिए 135 रनों की साझेदारी हुई।
147 के कुल स्कोर पर लाबुशेन नॉर्ट्जे का दूसरा शिकार बने। नार्ट्जे की गेंद पर विकेटकीपर काइल वेरिन ने लाबुसेन का कैच पकड़ा। लाबुशेन ने 151 गेंदों पर 79 रन बनाए। लाबुशेन के आउट होने के बाद खराब रोशनी और बारिश के कारण दिन का खेल समाप्त घोषित कर दिया गया। दक्षिण अफ्रीका के लिए नॉर्ट्जे ने 26 रन देकर दो विकेट लिए। (एजेंसी, हि.स.)