Monday, April 21"खबर जो असर करे"

अमेरिका में नए साल के तीन दिन, गोलीबारी में 131 लोगों की मौत

वाशिंगटन । अमेरिका में नए साल की शुरुआत भी बंदूक हिंसा से हुई है। शुरुआती तीन दिन के अंदर हुई गोलीबारी की घटनाओं में 131 लोग मारे गए हैं और 313 लोग घायल हुए हैं।

गैरसरकारी संगठन ‘गन वायलेंस आर्काइव’ ने यह आंकड़ा मंगलवार को जारी किया है। संगठन ने कहा है कि साल की शुरूआत से अब तक अमेरिका में 131 लोग गलती से या जानबूझकर बंदूक चलने से मारे गए हैं और 313 घायल हुए हैं। इनमें दो बच्चे और 11 किशोर शामिल हैं।(हि.स.)