Friday, November 22"खबर जो असर करे"

बीसीसीआई ने की समीक्षा बैठक, कार्यभार प्रबंधन और फिटनेस मापदंडों को लेकर हुई चर्चा

मुंबई (Mumbai)। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) (Board of Control for Cricket in India (BCCI)) ने रविवार को मुंबई में समीक्षा बैठक की। बैठक में बीसीसीआई अध्यक्ष रोजर बिन्नी, सचिव जय शाह के साथ भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Indian team captain Rohit Sharma) और मुख्य कोच राहुल द्रविड़ (head coach Rahul Dravid) भी उपस्थित थे।

बीसीसीआई के अनुसार बैठक के दौरान आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023 के रोडमैप के साथ-साथ खिलाड़ियों की उपलब्धता, कार्यभार प्रबंधन और फिटनेस मापदंडों के मुद्दों पर चर्चा की गई।

बैठक में इन विषयों पर हुआ फैसला

– उभरते खिलाड़ियों को राष्ट्रीय टीम में चयन के योग्य होने के लिए पर्याप्त घरेलू सत्र खेलना होगा।
– यो-यो टेस्ट और डेक्सा अब चयन मानदंड का हिस्सा होंगे और खिलाड़ियों के केंद्रीय पूल के अनुकूलित रोडमैप में लागू होंगे।

– पुरुषों के एफटीपी (फ्यूचर टूर प्रोग्राम) और आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 की तैयारियों को ध्यान में रखते हुए, एनसीए आईपीएल फ्रेंचाइजी के साथ मिलकर आईपीएल 2023 में भाग लेने वाले मुख्य भारतीय खिलाड़ियों की निगरानी करेगा। (एजेंसी, हि.स.)