Saturday, November 23"खबर जो असर करे"

मुख्यमंत्री चौहान ने श्रीलाल शुक्ल और महाऋषि बालीनाथ महाराज की जयंती पर किया नमन

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को प्रख्यात साहित्यकार श्रीलाल शुक्ल और सन्तशिरोमणि महाऋषि बालीनाथ जी महाराज को जयंती पर याद करते हुए नमन किया है।

मुख्यमंत्री शिवराज ने ट्वीट कर श्रीलाल शुक्ल को जयंती पर नमन करते हुए अपने संदेश में लिखा “उद्देश्यपूर्ण व्यंग्य लेखन के लिए विख्यात रहे साहित्यकार, ज्ञानपीठ पुरस्कार से सम्मानित, श्रीलाल शुक्ल जी की जयंती पर कोटि-कोटि नमन् करता हूं। राग दरबारी, विश्रामपुर का संत, मकान व राग विराग जैसी आपकी कालजयी रचनाएं सदैव साहित्य जगत की समृद्धि का आधार रहेंगी।”

एक अन्य ट्वीट कर मुख्यमंत्री चौहान ने महाऋषि बालीनाथ जी महाराज को जयंती पर नमन करते हुए लिखा “सन्तशिरोमणि महाऋषि बालीनाथ जी महाराज जी की जयंती पर कोटिश: नमन् करता हूं। धर्म, संस्कार, शिक्षा एवं सामाजिक तथा आर्थिक उन्नति का मार्ग दिखाकर मानवता का कल्याण करने वाले संत की शिक्षाएं सर्वदा हम सभी को सन्मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित करती रहेंगी।”