Tuesday, November 26"खबर जो असर करे"

ITR दाखिल करने का अंतिम मौका, 31 दिसंबर के बाद लगेगा भारी जुर्माना

नई दिल्ली। अगर वित्त वर्ष 2021-23 (FY 2021-23) और आकलन वर्ष 2022-23 के लिए आयकर रिटर्न (आईटीआर) (Income Tax Return (ITR)) आपने नहीं दाखिल किया है, तो आपके लिए 31 दिसंबर (31st December) आखिरी मौका (Last Chance) है। आयकर विभाग ने ट्विट कर यह जानकारी दी है।

आयकर विभाग ने गुरुवार को बयान जारी कर करदाताओं से अपील की है कि जो करदाता 31 जुलाई तक अपना आईटीआर नहीं दाखिल किया है, उनके लिए 31 दिसंबर, 2022 तक आईटीआर जमा करने की आखिरी तारीख है। विभाग के मुताबिक वित्त वर्ष 2021-23 और आकंलन वर्ष 2022-23 के लिए विलंबित/संशोधित आयकर रिटर्न http://incometax.gov.in पर जाकर दाखिल कर सकते हैं।

दरअसल, आयकर कानून के मुताबिक अगर कोई व्यक्ति अपना आईटीआर दाखिल करने की अंतिम तिथि से चूक गया है, तो वह बिलेटेड आईटीआर दाखिल कर सकता है। इसलिए जो करदाता 31 जुलाई, 2022 तक अपना आईटीआर जमा नहीं करा पाए हैं, उनके लिए 31 दिसंबर, 2022 तक विलंबित आईटीआर जमा करने का मौका है।

इसी तरह अगर किसी करदाता को ऑरिजनल आईटीआर फाइल करने में कोई गलती हुई है, तो वे करदाता संशोधित आयकर रिटर्न दाखिल कर अपनी गलती सुधार सकते हैं। वित्त वर्ष 2021-22 या आकंलन वर्ष 2022-23 के लिए संशोधित आईटीआर दाखिल करने की अंतिम तिथि भी 31 दिसंबर, 2022 ही है।

उल्लेखनीय है कि आयकर अधिनियम के सेक्शन 234एफ के तहत विलंब से आईटीआर फाइल करने वाले व्यक्ति पर 5 हजार रुपये का जुर्माना लगाया जाता है। हालांकि, 5 लाख रुपये तक की कर योग्य आय वाले छोटे करदाताओं को केवल एक हजार रुपये का जुर्माना देना होगा। (एजेंसी, हि.स.)