Friday, November 22"खबर जो असर करे"

कोरोना की वजह से शेयर बाजार में ब्लैक फ्राइडे, 60 हजार के स्तर के नीचे पहुंचा सेंसेक्स

– सेंसेक्स में 1,060 और निफ्टी में 347 अंक तक की गिरावट

नई दिल्ली। चीन में कोरोना संक्रमण में आई तेजी और दुनिया के कई देशों में इसके प्रसार के डर की वजह से भारतीय शेयर बाजार के लिए आज का दिन ब्लैक फ्राइडे के रूप में तब्दील हो गया। घरेलू शेयर बाजार में आज लगातार चौथे दिन बड़ी गिरावट दर्ज की गई, जिसके कारण सेंसेक्स 1,060 अंक और निफ्टी 347 अंक तक टूट गये। निफ्टी में पिछले 3 महीने के दौरान आज सबसे बड़ी इंट्रा-डे गिरावट दर्ज की गई है। हालांकि आखिरी मिनट में हुई खरीदारी के कारण इन दोनों सूचकांकों में मामूली सुधार भी हुआ। इसके बावजूद सेंसेक्स आज 60 हजार अंक के स्तर से नीचे लुढ़क गया, जबकि निफ्टी 18 हजार अंक के स्तर से नीचे गिर गया। दिन भर हुई खरीद-बिक्री के बाद सेंसेक्स 1.61 प्रतिशत और निफ्टी 1.77 प्रतिशत की कमजोरी के साथ बंद हुए।

आज दिन भर के कारोबार के दौरान एनर्जी, मेटल और रियल्टी सेक्टर के शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट दर्ज की गई। इसी तरह ऑटोमोबाइल, इंफ्रास्ट्रक्चर और पब्लिक सेक्टर एंटरप्राइजेज शेयरों में भी बिकवाली का दबाव बना रहा। लार्ज कैप, मिड कैप और स्मॉल कैप के भी अधिकांश शेयर बिकवाली के दबाव की वजह से गिरकर लाल निशान में बंद हुए। बिकवाली के दबाव का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि आज दिनभर के कारोबार के दौरान 626 शेयर गिरकर लोअर सर्किट की सीमा तक पहुंच गए।

पूरे दिन के कारोबार में स्टॉक मार्केट में 2,057 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई। इनमें से 137 शेयर मुनाफा कमाकर हरे निशान में बंद हुए, जबकि 1,950 शेयर नुकसान उठाकर लाल निशान में बंद हुए। इसी तरह सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से सिर्फ 1 शेयर लिवाली के सपोर्ट से हरे निशान में और 29 शेयर बिकवाली के दबाव के कारण लाल निशान में बंद हुए। जबकि निफ्टी में शामिल 50 शेयरों में से 2 शेयर हरे निशान में और 44 शेयर लाल निशान में बंद हुए।

वैश्विक दबाव और कोरोना संकट के कारण बने निराशाजनक माहौल में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के सेंसेक्स ने भी आज गिरावट के साथ कारोबार की शुरुआत की। ये सेंसेक्स 620.66 अंक टूट कर 60,205.56 अंक के स्तर पर खुला। शुरुआती मिनट में सेंसेक्स ने 60,546.88 अंक तक की छलांग लगाई, लेकिन इसके बाद बिकवाली के दबाव में इस सूचकांक में तेज गिरावट आ गई। बीच में खरीदारों ने लिवाली करके बाजार को सहारा देने की कोशिश भी की। लेकिन बाजार में डर का माहौल कुछ ऐसा था कि बिकवाली का दबाव लगातार बढ़ता गया, जिसकी वजह से सेंसेक्स भी नीचे गिरता चला गया।

दोपहर 12 बजे के बाद घरेलू संस्थागत निवेशकों ने बाजार को संभालने के लिए खरीदारी का जोर बनाया, जिससे कुछ समय के लिए सेंसेक्स की स्थिति में सुधार होता हुआ भी दिखाई दिया। लेकिन इसके बाद बाजार में एक बार फिर चौतरफा बिकवाली शुरू हो गई, जिसके कारण शाम 3 बजे के करीब सेंसेक्स 1,060.66 अंक का गोता लगाकर आज के सबसे निचले स्तर 59,765.56 अंक तक पहुंच गया। हालांकि आखिरी आधे घंटे के कारोबार में इंट्रा-डे सेटेलमेंट की वजह से हुई मामूली खरीदारी के कारण ये सूचकांक निचले स्तर से थोड़ा सुधर कर 980.93 अंक की कमजोरी के साथ 59,845.29 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

सेंसेक्स की तरह ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के निफ्टी ने भी आज निराशाजनक माहौल में बड़ी गिरावट के साथ कारोबार की शुरुआत की। ये सूचकांक 149.70 अंक टूट कर 17,977.65 अंक के स्तर पर खुला। शुरुआती मिनट में इस सूचकांक में भी तेजी का रुख नजर आया, जिससे निफ्टी उछलकर 18,050.45 अंक तक पहुंच गया। लेकिन इसके बाद बिकवाली का दबाव बनने की वजह से इस सूचकांक में भी गिरावट आ गई।

बाजार में जारी गिरावट के दौरान कुछ देर के लिए खरीदारों ने तेज लिवाली करके निफ्टी की चाल को ऊपर ले जाने की कोशिश भी की। लेकिन खरीदारी की ये कोशिश भी कोई काम नहीं आई और निफ्टी लगातार नीचे गिरता चला गया। दिन के दूसरे सत्र की शुरुआत में भी घरेलू संस्थागत निवेशकों की खरीदारी से कुछ देर के लिए इस सूचकांक की स्थिति में सुधार होता हुआ नजर आया। लेकिन आधे घंटे के बाद ही एक बार फिर बाजार पर बिकवाली का दबाव बन गया, जिससे निफ्टी लुढ़कता चला गया।

बिकवाली के चौतरफा दबाव की वजह से आज का कारोबार खत्म होने के आधे घंटे पहले तक ये सूचकांक 347.85 अंक का गोता लगाकर दिन के सबसे निचले स्तर 17,779.50 अंक तक गिर गया। हालांकि आखिरी मिनटों में हुई मामूली खरीदारी के कारण निफ्टी ने निचले स्तर से थोड़ा सुधर कर 320.55 अंक की कमजोरी के साथ 17,806.80 अंक के स्तर पर आज के कारोबार का अंत किया।

पूरे दिन हुई खरीद बिक्री के दौरान नकारात्मक माहौल के बीच स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से सिर्फ टाइटन इंडस्ट्रीज 0.23 प्रतिशत और डिवीज लेबोरेट्रीज 0.07 प्रतिशत की मामूली बढ़त हासिल करने में सफल रहे। दूसरी ओर अडाणी पोर्ट्स 7.33 प्रतिशत, अडाणी इंटरप्राइजेज 5.85 प्रतिशत, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज 5.70 प्रतिशत, टाटा स्टील 5.02 प्रतिशत और टाटा मोटर्स 4.08 प्रतिशत की गिरावट के साथ आज के टॉप 5 लूजर्स की सूची में शामिल हुए। (एजेंसी, हि.स.)