Friday, November 22"खबर जो असर करे"

पुजारा ने टेस्ट क्रिकेट में पूरे किये सात हजार रन, डॉन ब्रैडमैन को छोड़ा पीछे

ढाका। भारतीय बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा (Indian batsman Cheteshwar Pujara) ने ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज डॉन ब्रैडमैन (Australian legend Don Bradman) को पीछे छोड़ते हुए टेस्ट क्रिकेट में सात हजार रन (Seven thousand runs in test cricket) पूरे कर लिए हैं। पुजारा ने यह उपलब्धि शुक्रवार को बांग्लादेश के खिलाफ यहां शेरे बांग्ला नेशनल स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट की पहली पारी में हासिल की।

पुजारा ने बांग्लादेश के खिलाफ चल रहे दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन सात हजार रनों के आंकड़े को छुआ और ब्रैडमैन के 6996 रनों को पीछे छोड़ दिया। पुजारा ने दिन के 19वें ओवर में शाकिब अल हसन की गेंद पर तीन रन लेकर 7000 टेस्ट रन पूरे कर लिए।

पुजारा ने अब तक 98 टेस्ट मैचों में 44.77 की औसत से 7000 रन पूरे किये। पुजारा के अब 7012 रन हैं। इस दौरान उन्होंने 19 शतक और 34 अर्धशतक लगाए हैं। वहीं, ब्रैडमैन ने 52 टेस्ट में 6996 रन बनाए हैं।

पुजारा टेस्ट क्रिकेट में 7000 रन के आंकड़े तक पहुंचने वाले आठवें भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। उनसे पहले सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़, सुनील गावस्कर, वीवीएस लक्ष्मण, विराट कोहली, सौरव गांगुली और वीरेंद्र सहवाग ने यह मुकाम हासिल किया है। सचिन तेंदुलकर 329 पारियों में 15921 रन के साथ टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं।

मैच की बात करें तो इस मुकाबले में बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अपनी पहली पारी में 227 रन बनाए। जवाब में भारतीय टीम ने समाचार लिखे जाने तक अपनी पहली पारी में 4 विकेट खोकर 168 रन बना लिए हैं। ऋषभ पंत 58 और श्रेयस अय्यर 29 रन बनाकर खेल रहे हैं। भारत ने पहला टेस्ट मैच 188 रनों से जीता था। (एजेंसी, हि.स.)