Friday, November 22"खबर जो असर करे"

शेयर बाजार में गिरावट जारी, सूचकांक 0.39 प्रतिशत लुढ़क कर बंद हुए

नई दिल्ली। घरेलू शेयर बाजार में आज दिन भर दबाव की स्थिति बनी रही। बीच-बीच में खरीदारी करके बाजार को संभालने की कोशिश भी की गई। इसके बावजूद बिकवाली का दबाव अधिक होने की वजह से शेयर बाजार संभल नहीं सका। जोरदार उठापटक के बीच शेयर बाजार ने आज गिरावट के साथ कारोबार का अंत किया। दिन भर हुई खरीद बिक्री के बाद सेंसेक्स और निफ्टी दोनों सूचकांक 0.39 प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुए।

पूरे दिन के कारोबार के दौरान आज लार्ज कैप के साथ ही मिड कैप और स्मॉल कैप के शेयरों में भी बिकवाली का दबाव बना रहा। ऑटोमोबाइल, रियल्टी, पब्लिक सेक्टर एंटरप्राइजेज और मेटल सेक्टर के शेयरों में आज सबसे अधिक दबाव बना रहा। इसी तरह इंफ्रास्ट्रक्चर, एनर्जी और एफएमसीजी सेक्टर में भी बिकवाली होती रही। दूसरी ओर आईटी सेक्टर के शेयरों में आज मामूली बढ़त की स्थिति नजर आई।

दिनभर बिकवाली का दबाव बने रहने की वजह से बीएसई का मिड कैप इंडेक्स 0.77 प्रतिशत टूटकर 22,285.23 अंक के स्तर पर बंद हुआ। स्मॉल कैप इंडेक्स 1.83 प्रतिशत की बड़ी गिरावट के साथ 28,421.52 अंक के स्तर पर बंद हुआ। बिकवाली के दबाव की वजह से आईटी को छोड़कर निफ्टी के सभी इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए। निफ्टी का पीएसयू बैंक इंडेक्स 1.23 प्रतिशत टूट गया। निफ्टी का प्राइवेट बैंक इंडेक्स 0.84 प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुआ। इसके अलावा रियल्टी इंडेक्स 1.42 प्रतिशत, मेटल इंडेक्स 1.13 प्रतिशत और ऑटोमोबाइल इंडेक्स 1.11 प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुए।

दिन भर के कारोबार में स्टॉक मार्केट में 2,043 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हो रही थी। इनमें से 331 शेयर मुनाफा कमाकर हरे निशान में कारोबार कर रहे थे, जबकि 1,712 शेयर नुकसान उठाकर लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। इसी तरह सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 6 शेयर लिवाली के सपोर्ट से हरे निशान में और 24 शेयर बिकवाली के दबाव के कारण लाल निशान में बने हुए थे। निफ्टी में शामिल 50 शेयरों में से 11 शेयर हरे निशान में और 39 शेयर लाल निशान में कारोबार करते दिख रहे थे।

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के सेंसेक्स ने मजबूत वैश्विक संकेतों की वजह से आज बढ़त के साथ कारोबार की शुरुआत की। ये सूचकांक 189.93 अंक की उछाल के साथ 61,257.17 अंक के स्तर पर खुला। कारोबार की शुरुआत होते ही कुछ मिनट तक लिवाली का जोर बनता नजर आया, जिसके कारण सेंसेक्स 397.14 अंक उछलकर आज के सबसे ऊपरी स्तर 61,464.38 अंक तक पहुंच गया। हालांकि कुछ ही मिनट के अंदर शेयर बाजार में बाजार में बिकवाली का दबाव बन गया, जिसकी वजह से ये सूचकांक नीचे गिरता चला गया।

सेंसेक्स में गिरावट का ये दौर दोपहर 1 बजे तक लगातार जारी रहा। हालांकि बीच-बीच में खरीदारों ने लिवाली करके बाजार को संभालने की कोशिश भी की। बिकवाली के जोरदार दबाव की वजह से इस समय तक सेंसेक्स आज के ऊपरी स्तर से 827.14 अंक का गोता लगाकर 430 अंक की कमजोरी के साथ आज के सबसे निचले स्तर 60,637.24 अंक तक पहुंच गया था।

दोपहर 1 बजे के बाद एक बार फिर खरीदारों ने बाजार को सपोर्ट करने की कोशिश की। खरीदारी के सपोर्ट से सेंसेक्स की स्थिति में मामूली सुधार भी हुआ। बिकवाली के दबाव से ये सूचकांक अंत तक उबर नहीं सका। दिन भर हुई खरीद बिक्री के बाद सेंसेक्स ने 241.02 अंक की कमजोरी के साथ 60,826.22 अंक के स्तर पर आज के कारोबार का अंत किया।

सेंसेक्स की तरह ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के निफ्टी ने भी आज मजबूत ग्लोबल संकेतों के कारण बढ़त के साथ कारोबार की शुरुआत की। ये सूचकांक 89.70 अंक की तेजी के साथ 18,288.80 अंक के स्तर पर खुला। शुरुआती मिनट में लिवाली का सपोर्ट मिलने से निफ्टी भी ओपनिंग लेवल से करीब 30 अंक उछलकर आज के सबसे ऊपरी स्तर 18,318.75 अंक तक पहुंचा। कुछ ही मिनट बाद बाजार में शुरू हुई तेज बिकवाली के कारण इस सूचकांक में भी गिरावट का रुख बन गया।

दिन के पहले कारोबारी सत्र में निफ्टी में लगातार गिरावट का रुख बना रहा। इस सूचकांक में गिरावट दोपहर 1 बजे तक जारी रही। इस समय तक निफ्टी आज के ऊपरी स्तर से 250.15 अंक लुढ़क कर 130.50 अंक की कमजोरी के साथ दिन के सबसे निचले स्तर 18,068.60 अंक तक पहुंच गया था।

हालांकि घरेलू संस्थागत निवेशकों ने इस स्तर पर तेज खरीदारी करके बाजार को संभालने की कोशिश भी की, जिससे इस सूचकांक की स्थिति में भी कुछ सुधार होता नजर आया। थोड़ी ही देर बाद एक बार फिर बिकवाली का दबाव बन गया, जिससे इसमें एक बार फिर गिरावट की चाल बन गई। दिन भर हुई लिवाली और बिकवाली के बाद निफ्टी ने 71.75 अंक की कमजोरी के साथ 18,127.35 अंक के स्तर पर आज के कारोबार का अंत किया।

पूरे दिन के कारोबार के बाद स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से अल्ट्राटेक सीमेंट 0.89 प्रतिशत, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस 0.84 प्रतिशत, इंफोसिस 0.83 प्रतिशत, ग्रासिम इंडस्ट्रीज 0.69 प्रतिशत और कोटक महिंद्रा 0.63 प्रतिशत की मजबूती के साथ आज के टॉप 5 गेनर्स की सूची में शामिल हुए। दूसरी ओर यूपीएल 3.38 प्रतिशत, महिंद्रा एंड महिंद्रा 2.51 प्रतिशत, बजाज फिनसर्व 2.37 प्रतिशत, आयशर मोटर्स 2.05 प्रतिशत और टाटा मोटर्स 2.02 प्रतिशत की कमजोरी के साथ आज के टॉप 5 लूजर्स की सूची में शामिल हुए। (एजेंसी, हि.स.)