Monday, November 25"खबर जो असर करे"

निचले स्तर से शानदार रिकवरी के बावजूद लाल निशान में बंद हुआ शेयर बाजार

– सेंसेक्स 0.17 प्रतिशत और निफ्टी 0.19 प्रतिशत की कमजोरी के साथ बंद हुए

नई दिल्ली। घरेलू शेयर बाजार में मंगलवार को निचले स्तर से शानदार रिकवरी होती नजर आई। बाजार ने आज कमजोरी के साथ कारोबार की शुरुआत की थी। दिन के पहले सत्र के कारोबार में बिकवाली के जबरदस्त दबाव के कारण बाजार में तेज गिरावट भी आई। दिन के दूसरे सत्र में बाजार ने रिकवरी शुरू कर दी। आखिरी घंटे के कारोबार में खरीदारी का जोर काफी बढ़ गया, जिसके कारण जबरदस्त रिकवरी के बावजूद सेंसेक्स 0.17 प्रतिशत और निफ्टी 0.19 प्रतिशत की कमजोरी के साथ बंद हुए।

आज के कारोबार में आईटी, एनर्जी और मेटल इंडेक्स बढ़त के साथ बंद हुए। ऑटोमोबाइल, रियल्टी और एफएमसीजी सेक्टर के शेयरों में बिकवाली का दबाव बना रहा। कमजोर बाजार में निफ्टी का आईटी इंडेक्स 0.20 प्रतिशत की मजबूती के साथ बंद हुआ, जबकि मेटल इंडेक्स 0.12 प्रतिशत की बढ़त हासिल करके बंद होने में सफल रहा। दूसरी ओर, पूरे दिन के कारोबार के बाद निफ्टी का प्राइवेट बैंक इंडेक्स 0.25 प्रतिशत की कमजोरी के साथ बंद हुआ, जबकि ऑटोमोबाइल इंडेक्स 0.77 प्रतिशत टूट गया। इसी तरह मिड कैप शेयरों में भी निचले स्तर से सुधार होने के बावजूद ये इंडेक्स 70 अंक की कमजोरी के साथ 32,117 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

पूरे दिन हुई खरीद बिक्री के दौरान स्टॉक मार्केट में कुल 2,007 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई। इनमें से 866 शेयर मुनाफा कमाकर हरे निशान में बंद हुए, जबकि 1,141 शेयर नुकसान उठाकर लाल निशान में बंद हुए। इसी तरह सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 9 शेयर लिवाली के सपोर्ट से हरे निशान में और 21 शेयर बिकवाली के दबाव की वजह से लाल निशान में बंद हुए। निफ्टी में शामिल 50 शेयरों में से 12 शेयर हरे निशान में और 38 शेयर लाल निशान में बंद हुए।

कमजोर ग्लोबल संकेतों की वजह से बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के सेंसेक्स ने आज गिरावट के साथ कारोबार की शुरुआत की। ये सूचकांक 197.34 अंक टूटकर 61,608.85 अंक के स्तर पर खुला। कारोबार की शुरुआत होते ही शेयर बाजार में चौतरफा बिकवाली का दबाव बन गया, जिसकी वजह से अगले 20 मिनट में ही सेंसेक्स 674.93 अंक की गिरावट के साथ 61,131.26 अंक के स्तर पर पहुंच गया।

बिकवाली के दबाव के कारण सेंसेक्स में गिरावट का ये दौर दोपहर 12 बजे तक लगातार जारी रहा, जिसकी वजह से ये सूचकांक 703.51 अंक टूटकर आज के सबसे निचले स्तर 61,102.68 अंक तक पहुंच गया। इसके बाद घरेलू संस्थागत निवेशकों ने बाजार को सपोर्ट देने के लिए तेज खरीदारी शुरू कर दी। दिन के दूसरे कारोबारी सत्र में बिकवाली का दबाव बनने के बावजूद खरीदारी का जोर ज्यादा रहा, जिसकी वजह से सेंसेक्स निचले स्तर से लगातार रिकवरी करता रहा।

कारोबार के आखरी आधे घंटे में खरीदारी और तेज हो गई, जिसके कारण सेंसेक्स निचले स्तर से 677.69 अंक उछलकर आज के सबसे ऊपरी स्तर 61,780.37 अंक तक पहुंचने में सफल रहा। दिन भर हुई खरीद बिक्री के बाद इस सूचकांक में 103.90 अंक की कमजोरी के साथ 61,702.29 अंक के स्तर पर आज के कारोबार का अंत किया।

सेंसेक्स की तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के निफ्टी ने भी कमजोरी के साथ कारोबार की शुरुआत की। ये सूचकांक 80.15 अंक लुढ़क कर 18,340.30 अंक के स्तर पर खुला। बाजार में चौतरफा बिकवाली शुरू हो जाने के कारण कुछ ही देर में निफ्टी 210.15 अंक गिरकर 18,210.30 अंक तक पहुंच गया। इस गिरावट के बाद लिवाली के समर्थन से निफ्टी की स्थिति में थोड़ी देर के लिए सुधार भी होता नजर आया, लेकिन एक बार फिर बिकवाली का दबाव बनने की वजह से दोपहर 12 बजे तक ये सूचकांक 217.80 अंक फिसल कर आज के सबसे निचले स्तर 18202.65 अंक तक पहुंच गया।

दिन के पहले कारोबारी सत्र में लगातार बिकवाली का दबाव झेलने के बाद दूसरे कारोबारी सत्र में घरेलू संस्थागत निवेशकों ने मोर्चा संभाल लिया और तेजी के साथ खरीदारी शुरू कर दी, जिससे निफ्टी की स्थिति में भी सुधार होता नजर आया। शाम 3 बजे के बाद बाजार में खरीदारी का जोर और तेज हो गया, जिसके कारण ये सूचकांक निचले स्तर से 202.25 अंक की रिकवरी करके 18,404.90 अंक के स्तर तक पहुंच गया। पूरे दिन हुई लिवाली और बिकवाली के बाद निफ्टी ने 35.15 अंक की कमजोरी के साथ 18,385.30 अंक के स्तर पर आज के कारोबार का अंत किया।

पूरे दिन हुई खरीद बिक्री के बाद स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से अडाणी एंटरप्राइजेज 2.21 प्रतिशत, टाटा कंसलटेंसी सर्विसेज (टीसीएस) 1.31 प्रतिशत, रिलायंस इंडस्ट्रीज 0.87 प्रतिशत, इंडसइंड बैंक 0.42 प्रतिशत और एक्सिस बैंक 0.38 प्रतिशत की बढ़त के साथ आज के टॉप 5 गेनर्स की सूची में शामिल हुए। दूसरी ओर एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस 2.86 प्रतिशत, आयशर मोटर्स 2.23 प्रतिशत, यूपीएल 1.99 प्रतिशत, टाटा मोटर्स 1.79 प्रतिशत और हिंदुस्तान यूनिलीवर 1.60 प्रतिशत की कमजोरी के साथ आज के टॉप 5 लूजर्स की सूची में शामिल हुए। (एजेंसी, हि.स.)