Friday, September 20"खबर जो असर करे"

शेयर बाजार में लौटी तेजी, सेंसेक्स 507 अंक तक उछला

– सेंसेक्स 0.76 प्रतिशत और निफ्टी 0.83 प्रतिशत की तेजी के साथ बंद हुए

नई दिल्ली। कारोबारी सप्ताह के पहले दिन सोमवार को घरेलू शेयर बाजार में शानदार तेजी का रुख दिखाई दिया। पिछले कारोबारी सत्र के मुकाबले आज यूरोपियन मार्केट में हुई शॉर्ट कवरिंग के कारण भारतीय शेयर बाजार के मूड में भी तेजी से सुधार होता हुआ नजर आया। हालांकि, दिनभर के कारोबार के दौरान बीच-बीच में बिकवाली के झटके भी लगते रहे। इसके बावजूद शेयर बाजार तेजी के साथ बंद होने में सफल रहा। पूरे दिन हुई खरीद बिक्री के बाद सेंसेक्स 0.76 प्रतिशत और निफ्टी 0.83 प्रतिशत की तेजी के साथ बंद हुए।

आज के कारोबार में मेटल, ऑटोमोबाइल और एफएमसीजी सेक्टर के शेयरों में जोरदार खरीदारी का रुख बना रहा। इसी तरह एनर्जी, इंफ्रास्ट्रक्चर और पब्लिक सेक्टर एंटरप्राइजेज के शेयरों में भी खरीदारी बनी रही। मिडकैप और स्मॉलकैप के शेयरों में भी ओवरऑल तेजी का रुख बना रहा। दूसरी ओर, पीएसयू बैंक और आईटी सेक्टर के शेयर दबाव में कारोबार करते नजर आए। इस वजह से आईटी और पीएसयू बैंक सेक्टर को छोड़ कर निफ्टी के सभी सेक्टोरल इंडेक्स बढ़त के साथ हरे निशान में बंद हुए।

आज के कारोबार में निफ्टी का ऑटो इंडेक्स 1.59 प्रतिशत, एफएमसीजी इंडेक्स 1.46 प्रतिशत, मेटल इंडेक्स 1.27 प्रतिशत और फाइनेंशियल सर्विसेज इंडेक्स 0.87 प्रतिशत की तेजी के साथ बंद हुए। दूसरी ओर, बिकवाली के दबाव की वजह से आईटी इंडेक्स में 0.51 प्रतिशत और पीएसयू बैंक इंडेक्स में 0.12 प्रतिशत की गिरावट आ गई।

पूरे दिन हुई खरीद बिक्री के दौरान स्टॉक मार्केट में कुल 2,029 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई। इनमें से 1,208 शेयर मुनाफा कमाकर हरे निशान में बंद हुए, जबकि 821 शेयर नुकसान उठाकर लाल निशान में बंद हुए। इसी तरह सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 24 शेयर लिवाली के सपोर्ट से हरे निशान में और 6 शेयर बिकवाली के दबाव की वजह से लाल निशान में बंद हुए। निफ्टी में शामिल 50 शेयरों में से 41 शेयर हरे निशान में और 9 शेयर लाल निशान में बंद हुए।

कमजोर ग्लोबल संकेतों की वजह से बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के सेंसेक्स ने आज 67.99 अंक की मामूली बढ़त के साथ 61,405.80 अंक के स्तर पर कारोबार की शुरुआत की थी। बाजार खुलते ही खरीदारों ने लिवाली का जोर बना दिया, जिसकी वजह से सेंसेक्स की गति तेज होने लगी।

सेंसेक्स में तेजी का ये रुख पहले कारोबारी सत्र में लगातार बना रहा। हालांकि दूसरे कारोबारी सत्र की शुरुआत में कुछ देर के लिए बिकवाली का दबाव भी बना। दोपहर 1 बजे के बाद से बाजार के मूड में तेजी से सुधार होता नजर आया, जिसके कारण कारोबार खत्म होने के थोड़ी देर पहले सेंसेक्स 507.11 अंक की तेजी के साथ आज के सर्वोच्च स्तर 61,844.92 अंक तक पहुंच गया। दिन भर हुई खरीद बिक्री के बाद इस सूचकांक ने 468.38 अंक की बढ़त के साथ 61,806.19 अंक के स्तर पर आज के कारोबार का अंत किया।

सेंसेक्स की तरह ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के निफ्टी ने भी आज के कारोबार की शुरुआत सपाट स्तर पर की। ये सूचकांक 19.10 अंक की मामूली बढ़त के साथ 18,288.10 अंक के स्तर पर खुला। शुरुआती कारोबार में ही लिवाली का सपोर्ट मिलने की वजह से निफ्टी की गति भी तेज होती नजर आई।

इस दौरान बिकवाली के मामूली झटके लगने के बावजूद दोपहर 12:30 बजे तक ये सूचकांक लगातार ऊपर चढ़ता रहा। इसके बाद कुछ देर के लिए बिकवाली का जोरदार दबाव बन जाने की वजह से इसकी चाल में गिरावट भी आई। आधे घंटे के बाद ही बाजार में दोबारा लिवाली का जोर बन जाने के कारण ये सूचकांक मजबूत होने लगा।

लगातार हो रही खरीदारी के सपोर्ट से शाम 3 बजे के करीब निफ्टी 162.65 अंक की तेजी के साथ आज के सबसे ऊपरी स्तर 18,431.65 अंक तक पहुंच गया। हालांकि, आखिरी मिनटों में इंट्रा-डे सेटेलमेंट की वजह से इस सूचकांक ने ऊपरी स्तर से थोड़ा नीचे खिसक कर 151.45 अंक की मजबूती के साथ 18,420.45 अंक के स्तर पर दिन के कारोबार का अंत किया।

शेयर बाजार में दिनभर हुई खरीद बिक्री के बाद दिग्गज शेयरों में से अडाणी पोर्ट्स 3.77 प्रतिशत, महिंद्रा एंड महिंद्रा 3.12 प्रतिशत, आयशर मोटर्स 2.96 प्रतिशत, पावर ग्रिड कॉरपोरेशन 2.67 प्रतिशत और अडाणी इंटरप्राइजेज 2.37 प्रतिशत की मजबूती के साथ आज के टॉप 5 गेनर्स की सूची में शामिल हुए। दूसरी ओर टाटा कंसलटेंसी सर्विसेज (टीसीएस) 1.18 प्रतिशत, इंफोसिस 0.98 प्रतिशत, ओएनजीसी 0.95 प्रतिशत, टाटा मोटर्स 0.85 प्रतिशत और सन फार्मास्यूटिकल्स 0.57 प्रतिशत की कमजोरी के साथ आज के टॉप 5 लूजर्स की सूची में शामिल हुए। (एजेंसी, हि.स.)