Friday, November 22"खबर जो असर करे"

ब्रिटेन और भारत के वाणिज्य मंत्रियों ने एफटीए पर की प्रगति की समीक्षा

-एफटीए पर छठें दौर की बातचीत के लिए भारत के दौरे पर हैं केमी बडेनोच

नई दिल्ली। केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल (Commerce and Industry Minister Piyush Goyal) ने ब्रिटेन की अंतरराष्ट्रीय व्यापार सचिव सुश्री केमी बडेनोच (Britain’s International Trade Secretary Cammy Badenoch) से मुलाकात की। दोनों देशों के वाणिज्य मंत्रियों ने इस मुलाकात के दौरान भारत और ब्रिटेन (India and Britain) के बीच प्रस्तावित मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) (Free Trade Agreement (FTA)) की दिशा में हुई प्रगति की समीक्षा की गई।

वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय ने मंगलवार को एक बयान जारी कर कहा कि केन्द्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने भारत-यूके के बीच एफटीए वार्ता पर चर्चा करने के लिए ब्रिटेन की अंतरराष्ट्रीय व्यापार सचिव मंत्री सुश्री केमी बडेनोच से मुलाकात की। दोनों नेताओं के बीच भारत-यूके मुक्त व्यापार समझौते के छठे दौर की द्विपक्षीय वार्ता के पहले इस बात पर चर्चा हुई कि दोनों पक्ष व्यापार और निवेश संबंधों को बढ़ावा देने के लिए पारस्परिक रूप से लाभकारी समझौते पर कैसे पहुंच सकते हैं।

वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के मुताबिक, वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल और ब्रिटिश अंतरराष्ट्रीय व्यापार सचिव सुश्री केमी बडेनोच ने भारत-ब्रिटेन एफटीए के बारे में छठे दौर की बातचीत के अलावा पांच दौर तक चली वार्ताओं की समीक्षा की।

गौरतलब है कि इस साल 13 जनवरी से 29 जुलाई तक दोनों देशों के बीच मुक्त व्यापार समझौते को लेकर पांच दौर की बातचीत हुई थी।

दरअसल, सितंबर-अक्टूबर के दौरान ब्रिटेन में राजनीतिक अनिश्चितता की वजह से इस समझौते पर बातचीत पूरी नहीं हो पाई थी। एफटीए समझौते को दिवाली तक संपन्न करने की मंशा भारत और ब्रिटेन ने जताई थी, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया। सुश्री केमी बडेनोच अब एफटीए पर छठवें दौर की बातचीत के लिए भारत के दौरे पर हैं। इस दौरान वह गोयल के साथ द्विपक्षीय बातचीत भी करेंगी।

उल्लेखनीय है कि भारत और ब्रिटेन के बीच द्विपक्षीय व्यापार वित्त वर्ष 2021-22 में बढ़कर 17.5 अरब डॉलर हो गया था। इस दौरान भारत ने 10.5 अरब डॉलर का निर्यात किया, जबकि सात अरब डॉलर का आयात हुआ। (एजेंसी, हि.स.)