– राज्यपाल ने आईवरी कोस्ट देश से आए प्रतिनिधि-मंडल का किया स्वागत
भोपाल। राज्यपाल मंगुभाई पटेल (Governor Mangubhai Patel) ने कहा कि हमारा देश (Our country) संस्कृति रूपी फूलों (bouquet of flowers in the form of culture) का ऐसा गुलदस्ता है, जो रूप-रंग, आकार-प्रकार की भिन्नताओं के साथ एक राष्ट्र भी है। राज्यपाल पटेल सोमवार को पश्चिमी अफ्रीकी देश से आए प्रतिनिधिमंडल को संबोधित कर रहे थे।
दरअसल, आईटीईसी कार्यक्रम में भारत दौरे पर आए आईवरी कोस्ट का प्रतिनिधिमंडल भोपाल प्रवास के दौरान शाम को राजभवन पहुंचा। यहां राज्यपाल पटेल ने प्रतिनिधिमंडल का स्वागत किया। इस मौके पर राज्यपाल पटेल ने कहा कि विदेश मंत्रालय के माध्यम से आईटीईसी कार्यक्रम में भारत दौरे पर आए आईवरी कोस्ट के मंत्री, अधिकारी एवं राजनयिकों का राजभवन में अभिनंदन है। राज्यपाल को भारतीय प्रबंधन संस्थान इंदौर के अधिकारी ने शाल, श्रीफल एवं स्मृति-चिन्ह भेंट किया।
राज्यपाल ने कहा कि स्वच्छ भारत सर्वेक्षण 2022 में इंदौर भारत के पहले 7-स्टार कचरा मुक्त शहर के रूप में प्रथम स्थान पर उभरा और भोपाल ने छठा स्थान अर्जित किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश ने शुद्ध पेयजल आपूर्ति, स्वच्छता, स्वास्थ्य, शिक्षा, कौशल विकास, रोजगार, स्व-रोजगार, खेलकूद, कृषि, ग्रामीण और शहरी विकास, उद्योग, सिंचाई आदि अधो-संरचना के सभी क्षेत्रों में उल्लेखनीय उपलब्धियाँ हासिल की हैं। अनेकता में एकता का ऐसा वैभवशाली स्वरूप दुनिया के किसी और कोने में देखने को नहीं मिलता है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत को मजबूत विश्व-शक्ति के रूप में स्थापित कर सबके विश्वास, सबके साथ और सबके प्रयत्नों से राष्ट्र के विकास का संकल्प लिया है। उन्होंने राष्ट्र-निर्माण में स्त्री-पुरूष दोनों को योगदान के समान अवसर उपलब्ध कराए हैं।
इस मौके पर भारतीय प्रबंधन संस्थान इंदौर के प्रो. सुबिन सुधीर, राज्यपाल के उप सचिव स्वरोचिष सोमवंशी, विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी अरविंद पुरोहित एवं नियंत्रक सुरभि तिवारी भी उपस्थित रहे। (एजेंसी, हि.स.)