
अजमा बुखारी ने रविवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि हाल ही में उन्होंने इन घटनाओं की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि इससे देश की छवि और अर्थव्यवस्था दोनों को नुकसान पहुंच रहा है। अजमा बुखारी ने कहा, इन फूड चेन में 25,000 पाकिस्तानी काम करते हैं। हमलों में मारे गए व्यक्ति भी एक पाकिस्तानी नागरिक थे। उन्होंने आगे बताया कि इन हमलों से पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है। बुखारी ने कहा, विकसित होते पंजाब पर एक हिंसक समूह हमला कर रहा है, लेकिन सरकार इन तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी।
इससे पहले गृह राज्य मंत्री तलाल चौधरी ने भी शनिवार को इन हमलों की आलोचना की थी और कहा था कि सरकार किसी भी निवेशक को असुरक्षित महसूस नहीं करने देगी। उन्होंने बताया कि हाल में पाकिस्तान के विभिन्न शहरों में लगभग 20 निजी रेस्टोरेंट्स पर हमले हुए, जिनमें अधिकतर विदेशी फास्ट फूड चेन शामिल हैं। इन स्थानों पर हमला करने वालों की जब गिरफ्तार हुई तो कइयों ने अपनी करनी पर पछतावा जताया। (हि.स.)