Saturday, November 23"खबर जो असर करे"

बांग्लादेश में डेंगू से 10 और मरीजों की मौत,आंकड़ा पहुंचा 293

ढाका। बांग्लादेश में डेंगू ने विकराल रूप ले लिया है। शुक्रवार सुबह तक 24 घंटों में डेंगू से 10 और लोगों की मौत हो गई। अब मरने वालों की संख्या बढ़कर 293 हो गई है। पिछले साल मच्छर जनित बीमारी से 281 मौतें हुईं।

स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय के अनुसार, बुखार से पीड़ित लगभग 1,757 और मरीजों को अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं। इनमें राजधानी ढाका के 892 मरीज शामिल हैं। वर्तमान में राजधानी में 4,568 सहित कुल 9,026 डेंगू मरीज देशभर के अस्पतालों में इलाज करा रहे हैं। (हि.स.)