Monday, April 14"खबर जो असर करे"

हॉलीवुड की ये फिल्में साउथ इंडियन सिनेमा की हैं कॉपी, इसमें कमल हासन की ये मूवी

मुंबई। साउथ की फिल्मों का बॉलीवुड में कई बार रीमेक बना है। पर हम आपको आज साउथ की उन फिल्मों के नाम बता रहे हैं जिनका रीमेक हॉलीवुड ने बनाया।
हॉलीवुड की रीमेक फिल्में
साउथ की फिल्मों का बॉलीवुड में अक्सर रीमेक बनाया जाता है। हम आज आपको साउथ की उन फिल्मों के नाम बता रहे हैं जिनका रीमेक हॉलीवुड में रीमेक बनाया गया। आइए जानते हैं इन फिल्मों की आईएमडीबी रेटिंग और इन फिल्मों को आप कहां देख सकते हैं।

आलावंधन
साल 2001 में कमल हासन की फिल्म आलावंधन आई थी। इस फिल्म की आईएमडीबी रेटिंग 7.2 है। फिल्म को आप प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं। इस फिल्म के हॉलीवुड रीमेक का नाम किल-बिल वॉल्यूम 1 है।
किल बिल वॉल्यूम 1
साल 2003 में आलावंधन का रीमेक बनाया गया जिसका नाम था किल बिल वॉल्यूम 1। इस फिल्म की आईएमडीबी रेटिंग 8.2 है। इसे भी आप प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं।

आह्वानम
लिस्ट में दूसरे नंबर पर साल 1997 में आई फिल्म आह्वानम का नाम है। फिल्म की आईएमडीबी रेटिंग 7.5 है। इस फिल्म के हॉलीवुड रीमेक नाम डायवोर्स इनविटेशन है।

डायवोर्स इनविटेशन
आह्वानम का रीमेक साल 2012 में रिलीज हुआ जिसका नाम डायवोर्स इनविटेशन था। फिल्म की आईएमडीबी रेटिंग 4.5 है।

दृश्यम
साल 2013 में साउथ की फिल्म दृश्यम रिलीज हुई थी। इसकी आईएमडीबी रेटिंग 8.3 है। इसे आप जियो हॉटस्टार पर देख सकते हैं।

शीप विदाउट ए शेफर्ड
दृश्यम का रीमेक बॉलीवुड के साथ-साथ हॉलीवुड में भी बना। हॉलीवुड में दृश्यम का रीमेक शीप विदाउट ए शेफर्ड नाम से बना। फिल्म की रेटिंग 6.8 है। इसे आप प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं।

यू टर्न
साल 2016 में साउथ की फिल्म यू टर्न रिलीज हुई थी। इस फिल्म की आईएमडीबी रेटिंग 7.4 है। इसे आप प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं।

यू टर्न
यू टर्न (2016) का हॉलीवुड रीमेक इसी नाम से बनाया गया। यह साल 2020 में रिलीज हुई थी। इसकी आईएमडीबी रेटिंग 4.4 है।