Monday, January 27"खबर जो असर करे"

हर्षोल्लास एवं उमंग के साथ मनाया गया 76वाँ गणतंत्र दिवस

– विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर ने ध्वजारोहण कर ली परेड की सलामी
मुरैना । जिले में 76वाँ गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास एवं उमंग के साथ मनाया गया। पुलिस परेड ग्राउण्ड पर आयोजित मुख्य समारोह में मध्यप्रदेश विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर ने राष्ट्रीय ध्वजारोहण कर परेड़ की सलामी ली। मुख्य अतिथि ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के संदेश का वाचन करते हुये जनहित के लिये क्रियान्वित योजनाओं का उल्लेख किया।
इस अवसर पर एस.ए.एफ 5वीं बटालियन, जिला पुलिस बल पुरूष, जिला पुलिस बल महिला, होमगार्ड, फॉरेस्ट प्लाटून, एनसीसी आर्मी सीनियर डिवीजन, एनसीसी आर्मी जूनियर डिवीजन, एनसीसी नेवल जूनियर बालक, एनसीसी नेवल जूनियर गल्र्स, स्काउट एवं गाईड, शौर्य दल एवं पुलिस बैंड की टुकडियों ने आकर्षक मार्च पास्ट किया। मुख्य अतिथि ने लोकतंत्र सेनानियों तथा स्वतंत्रता सेनानियों के परिजनों को सम्मानित किया। इस अवसर पर सांसद शिवमंगल सिंह तोमर, चम्बल रेन्ज के आईजी सुशांत सक्सेना, कलेक्टर अंकित अस्थाना, पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह चौहान, सीईओ जिला पंचायत डॉ. इच्छित गढ़पाले, अपर कलेक्टर सीबी प्रसाद, नगर निगम कमिश्नर सतेन्द्र सिंह धाकरे, पूर्व विधायक रघुराज सिंह कंषाना, भाजपा जिलाध्यक्ष कमलेश कुशवाह, जिला पंचायत अध्यक्ष आरती गुर्जर, भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष केदार सिंह यादव, डा. योगेशपाल गुप्ता, रामनरेश शर्मा, पूर्व मंत्री मुंशीलाल, श्रीबल्लभ डण्डौतिया, अवधेश पाराशर, गोर्वधन पटेल, पूर्व अध्यक्ष जिला पंचायत हमीर सिंह पटेल सहित समस्त जिलाधिकारी, पत्रकार एवं गणमान्य नागरिक मौजूद थे। मुख्य अतिथि श्री तोमर के ध्वजारोहण करते ही पुलिस बैंड द्वारा राष्ट्रीय धुन बजाई गई। वहीं सशस्त्र बल द्वारा राष्ट्रपति के जयकारे लगाते हुये तीन चक्र हर्ष फायर किये गये। इस अवसर पर मध्यप्रदेश गान की धुन पुलिस बैंड द्वारा बजाई गई। श्री तोमर ने शांति के प्रतीक गुब्बारे आसमान में विचरण के लिये छोडऩे के बाद परेड़ टुकडिय़ों का वाहन में निरीक्षण किया। इस अवसर पर वाहन में उनके साथ कलेक्टर अंकित अस्थाना, पुलिस अधीक्षक समीर सौरभ, रक्षित निरीक्षक कनक ङ्क्षसह चौहान भी थे। मुख्य अतिथि को टुकडिय़ों द्वारा परेड कर सलामी दी गई। परेड सलामी पश्चात मुख्य अतिथि ने परेड कमाण्डरों से परिचय प्राप्त किया। समारोह में विधानसभा अध्यक्ष श्री तोमर ने शहीदों के परिजनों का शॉल, श्रीफल से सम्मानित किया। समारोह के दौरान अंचल की विकास को प्रदर्शित करते हुये महिला एवं बाल विकास, कृषि विभाग, स्वास्थ्य विभाग, नगर पालिक निगम मुरैना, शिक्षा विभाग, वन विभाग, उद्यानिकी विभाग, जिला पंचायत, बैटनरी विभाग और पीएचई विभाग द्वारा झांकियां निकाली गई। वहीं शासकीय, अशासकीय विद्यालयों द्वारा देश भक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं गीत प्रस्तुत किये गये। समारोह में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर परेड़ के लिये जिला पुलिस बल पुरुष को प्रथम, जिला पुलिस बल महिला को द्वितीय, एसएएफ पांचवीं वाहिनी को तृतीय, एनसीसी नेबल जूनियर बालक को चतुर्थ एवं शौर्य दल को पांचवां स्थान प्रदान किया। इसी तरह विकास प्रदर्शित झांकियों में कृषि विभाग एवं जिला पंचायत को संयुक्त रूप से प्रथम तथा महिला बाल विकास एवं शिक्षा विभाग को द्वितीय तथा पीएचई विभाग को तृतीय स्थान प्रदान किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों के दौरान उत्कृष्ट प्रस्तुति पर शासकीय मॉडल उमावि मुरैना को प्रथम, गंगा पब्लिक स्कूल मुरैना को द्वितीय तथा शासकीय जीडी जैन हायर सेकेण्डरी मुरैना को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ है। उत्कृष्ट स्थान प्राप्त करने वाले सभी को मुख्य अतिथि द्वारा शील्ड एवं प्रमाण पत्र प्रदान कर पुरुस्कृत किया गया। इसके साथ ही जिले भर में शासकीय गतिविधियों एवं योजनाओं के क्रियान्वयन में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी कर्मचारियों को भी पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान उत्कृष्ट परेड करने वाले दल का चयन करने वालों में सेवानिवृत्त डीएसपी अशोक मरैया, सेवानिवृत्त निरीक्षक एचके पठान, सेवानिवृत्त निरीक्षक अशोक तोमर तथा विकास का प्रदर्शन करने वाली झांकियों में उत्कृष्ट चयन के लिये खनिज अधिकारी सुखदेव निर्मल, कार्यपालन यंत्री पीएमजीएसवाई व्हीपी सिंह तथा एडीएफ कमल नार्वे को नियुक्त किया गया थे। इसी तरह सांस्कृतिक कार्यक्रमों के निर्णायक दल में समन्वयक जिला परियोजना अधिकारी हरीश तिवारी, जिला महिला बाल विकास अधिकारी श्रीमती उपासना राय तथा पूर्व प्राचार्य श्याम सिंह भदौरिया शामिल थे।
मुख्य समारोह के पश्चात मुख्य अतिथि नरेन्द्र सिंह तोमर अमर शहीद पंडित रामप्रसाद विस्मिल संग्रहालय तथा शहीद स्मारक पर पहुंचे। यहां शहीद रामप्रसाद विस्मिल तथा शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया।
कलेक्ट्रेट भवन में कलेक्टर अंकित अस्थाना ने किया ध्वजारोहण –
कलेक्टर कार्यालय परिसर में कलेक्टर अंकित अस्थाना ने ध्वजारोहण किया एवं राष्ट्रगान हुआ। शहीद स्मारक पार्क पर पहुंचकर कलेक्टर ने ध्वजारोहण किया। इसके बाद कलेक्टर ने जिला चिकित्सालय में स्थित रेडक्रॉस भवन एवं पं. शहीद रामप्रसाद विस्मिल संग्रहालय, जिला पंचायत में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती आरती गुर्जर ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत डॉ. इच्छित गढ़पाले, एसडीएम बीएस कुशवाह सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
जिला जनसम्पर्क कार्यालय में हुआ ध्वजारोहण –
गणतंत्र दिवस 26 जनवरी 2025 के पर्व पर जिला जनसम्पर्क कार्यालय मुरैना सहायक संचालक मोनिका माहौर ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर राष्ट्रीय गान हुआ। ध्वजारोहण कार्यक्रम में आर.एन.टुण्डेलकर, राजेन्द्र सिंह, विनोद सिंह, रामदीन जाटव, कम्प्यूटर ऑपरेटर नरेन्द्र प्रजापति, सोशल मीडिया हेण्डलर समीर सक्सेना, श्रीमती लक्ष्मी अर्गल, नीलेश यादव, भारत सिंह उपस्थित थे।
मॉडल स्कूल में सुरूचिपूर्ण भोजन का लिया आनंद
गणतंत्र दिवस पर आयोजित हुए मुख्य समारोह के पश्चात् अध्यक्ष जिला पंचायत श्रीमती आरती गुर्जर, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डॉ. इच्छित गढ़पाले, एडीएम सीबी प्रसाद शासकीय मॉडल हाईस्कूल में पहुंचे। यहां गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम के तहत विशेष भोज में शामिल हुए। इस भोज में मॉडल हाईस्कूल के बच्चे भी अतिथियों व अधिकारियों के साथ शामिल हुये। इस अवसर पर जिला शिक्षाधिकारी सुधीर सक्सेना डीपीसी हरीश तिवारी सहित बड़ी संख्या में स्कूली विद्यार्थी एवं विद्यालय प्राचार्य अध्यापकगण उपस्थित थे। जिले के अन्य शासकीय स्कूलों में भी गणतंत्र दिवस पर मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम के तहत विशेष भोज का आयोजन हुआ।