कोलकाता, 15 जुलाई (एजेंसी)। राजधानी कोलकाता के करया थाना अंतर्गत बेक बागान के एक प्राइवेट बैंक में हुई चोरी की घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। लाल बाजार पुलिस मुख्यालय सूत्रों ने शुक्रवार को बताया है कि फुटेज में चोर को लॉकर तोड़कर सोना चुराते और छिपने के लिए बैंक के शौचालय का इस्तेमाल करते हुए देखा जा सकता है।
सोमवार शाम पांच बजे बैंक बंद होने से ठीक आधे घंटे पहले वह शख्स बैंक में आया था। उसने अपना चेहरा छिपाने के लिए हेलमेट पहना था और मास्क भी लगाया था। सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि बैंक में घुसने के बाद वह दो-चार मिनट इधर उधर घूमता है और सीधे शौचालय में चला जाता है। वहां से बाहर निकलता ही नहीं है। दूसरी ओर बैंक कर्मी शाम पांच बजे बैंक बंद कर चले जाते हैं। रात 11 बजे वह शौचालय से बाहर आता है और उस लॉकर के पास पहुंचता है जहां सोना रखा हुआ होता है। वहां लगे सीसीटीवी कैमरे को पहले ढक देता है। उसके बाद कटर से लॉकर का वोल्ट काटकर ढाई किलो सोना निकाल लेता है। दूसरे सीसीटीवी कैमरे जिसमें उसकी तस्वीर कैद हो रही थी उसके बारे में उसे जानकारी नहीं थी। सोना निकालकर वह बैग में डालता है और वापस शौचालय में चला जाता है। सुबह 8:30 बजे जब बैंक खुलता है और लोगों की भीड़ जुटने लगती है तब वह आराम से शौचालय से निकलता है और बैंक से बाहर निकल कर चला जाता है।
करया थाने के एक सूत्र ने बताया है कि सोमवार देर रात हुई इस चोरी की जानकारी बैंक प्रबंधन को बुधवार तक नहीं लगी थी। बुधवार दोपहर के समय अचानक जब सोने की जरूरत पड़ी और अधिकारी लॉकर के पास गए तो देखा कि वोल्ट कटा हुआ है और सोना गायब है। इसके तुरंत बाद बैंक प्रबंधन को सूचना दी गई जहां से पुलिस को जानकारी दी गई थी। इसके बाद गुरुवार को सारा दिन बैंक का सीसीटीवी फुटेज खंगाला गया और जांच अधिकारियों ने फुटेज देखा। इसके बाद ही यह खुलासा हुआ है। पुलिस का कहना है कि चोरी में बैंक के कर्मी भी मिले हुए हैं इसलिए सुरक्षा गार्ड से लेकर लॉकर का दायित्व संभालने वाले अधिकारियों समेत अन्य लोगों से पूछताछ हुई है। कुछ संदिग्धों को चिह्नित किया गया है। सीसीटीवी कैमरे में दिख रहा शख्स बैंक से निकलकर किस तरफ गया है यह जानने के लिए सड़कों पर लगे सीसीटीवी कैमरे का फुटेज देखा जा रहा है।