Saturday, April 12"खबर जो असर करे"

सायबर इनेबल ह्यूमन ट्रैफेकिंग पर एक दिवसीय सेमिनार आज

भोपाल! पुलिस मुख्यालय महिला सुरक्षा शाखा द्वारा प्रदेश के इंदौर और भोपाल के अतिरिक्त पुलिस उपायुक्‍त तथा 25 जिलों के उप पुलिस अधीक्षक, महिला थाना प्रभारी उप निरीक्षक/निरीक्षक और जीआरपी थाना प्रभारी स्तर के अधिकारियों का एक दिवसीय सेमिनार Cyber Enabled Human Trafficking (सायबर इनेबल हृयूमन ट्रैफेकिंग) का आयोजन 05 जनवरी 2024 को प्रात: 10 बजे से नवीन पुलिस मुख्यालय, भूतल स्थित सभागार में किया जा रहा है।

इस सेमिनार का शुभारंभ 05 जनवरी को प्रात: 10 बजे अतिरिक्‍त पुलिस महानिदेशक सायबर श्री योगेश देशमुख करेगें। सहायक पुलिस महानिरीक्षक महिला सुरक्षा शाखा श्रीमती किरणलता केरकट्टा कार्यशाला का संचालन करेगी। सेमिनार का समापन सायं 5:00 बजे अतिरिक्‍त पुलिस महानिदेशक महिला सुरक्षा शाखा श्रीमती प्रज्ञा ऋचा श्रीवास्‍तव द्वारा किया जाएगा।