छतरपुर। बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने सनातन हिंदू एकता पदयात्रा दूसरे दिन शुक्रवार को सुबह साढ़े 8 बजे कदारी फार्मेसी कॉलेज से शुरू की गई। इस माैके पर उन्होंने यात्रा का विरोध करने वालों को जवाब देते हुए कहा कि ठठरी के बंधे इस देश में जलसा जायज है और पदयात्रा नाजायज बता रहे हो।
हिंदू एकता यात्रा के रूटीन की बात करते हुए धीरेंद्र शास्त्री ने बताया कि वह सुबह 5 बजे उठकर स्नान, ध्यान करने के बाद बालाजी का ध्यान करते हैं. फिर सुबह 8 बजे चाय पीकर यात्रा प्रारंभ करते हैं. वह रात में करीब 11 से 12 बजे के बीच सोते हैं और सुबह करीब 5 बजे उठ जाते हैं. वह दिन में सिर्फ पांच घंटे सोते हैं. उन्होंने बताया कि दिन में वह करीब पांच से सात बार चाय पीते हैं.
बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की सनातन हिंदू एकता पदयात्रा का आज दूसरा दिन है। दूसरे दिन शास्त्री की यात्रा की शुरुआत कदारी फार्मेसी कॉलेज से हुई और पदयात्रा दोपहर करीब ढाई बजे कदारी से गठेवरा पहुंची, जहां भोजन प्रसादी की। छतरपुर शहर में यहां छत्रसाल चौराहे पर पंडित शास्त्री ने एक सभा को संबोधित किया। इस सभा में हैदराबाद की गोशामहल विधानसभा सीट से भाजपा विधायक टी राजा भी शामिल हुए। शाम को पदयात्रा बस स्टैंड होते हुए छतरपुर के नौगांव रोड के पेप्टेक टाउन पहुंच गई। यात्रा यहां रात्रि भोजन के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम और प्रवचन की व्यवस्था की गई है। पेप्टेक टाउन में दिल्ली की गायिका शीतल पाण्डेय, बिन्नू रानी और हिमालय यादव प्रस्तुति देंगे।
उल्लेखनीय है कि पंडित शास्त्री ने शुक्रवार का 17 किलोमीटर का सफर तय किया। नाै दिवसीय यात्रा बागेश्वर धाम से शुरू हुई और रामराजा मंदिर ओरछा तक करीब 160 किमी का सफर तय करेगी। इस यात्रा के कुल आठ पड़ाव होंगे। बताया गया कि सनातन हिंदू एकता में पैदल चलते पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के पैर छिल गए हैं, जिनका उपचार चरण सेवक सेवादाराें ने किया है।
धीरेन्द्र शास्त्री की पदयात्रा के चलते शहर में बदली ट्रैफिक व्यवस्था
पदयात्रा को लेकर शहर में ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव किया गया। नगर में पदयात्रा पहुंचने पर पेप्टेक टाउन पहुंचने तक बड़े वाहनों काे रोका गया और छोटे वाहनों को वैकल्पिक मार्गों से परिवर्तित किया गया। पदयात्रा के दौरान झांसी से खजुराहो की तरफ जाने वाले वाहन सौरा पहाड़िया के पास वाटरपार्क कट पॉइंट से अपनी लेन दी गई और फिर कदारी फार्मेसी के आगे कट पॉइंट से वापस अपनी लेन में आ जाएंगे।
महोबा से आने वाले वाहन महोबा अंडरब्रिज बैरियर पर रोक दिए गए। नौगांव से आने वाले वाहन गौरगांव बैरियर से ग्राम कैड़ी से होते हुए हाइवे डायवर्ट किए जाएंगे। बस स्टैंड से पन्ना और नौगांव, झांसी तरफ जाने वाली बस महोबा रोड बाइपास होकर फोरलेन हाइवे से जाएंगे और सागर की ओर जाने वाले और सागर से छतरपुर आने वाली बस रॉयल होटल के पास विराज गार्डन से संचालित होंगी। यातायात पुलिस ने सभी वाहन चालकों से निर्धारित लेन में चलने और तेज गति में वाहन न चलाने की अपील की गई है।